अयोध्या केस LIVE: सुनवाई का 12वां दिन आज

ayodhya-hearing-live-updats-supreme-court-today
अभिनय आकाश । Aug 26 2019 12:04PM

जन्मभूमि के कर्ता-धर्ता के तौर पर हमारा दावा कभी भी देवता के खिलाफ नहीं है। निर्मोही अखाड़ा के वकील सुशील कुमार जैन ने कहा कि हम देवस्थान के मैनेजर यानी देखरेख करने वाले दावेदार हैं। पजेशन पर हमारा अधिकार है।

नई दिल्ली। अयोध्या भूमि विवाद मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का आज 12वां दिन है। सुनवाई के दौरान वकील अपनी-अपनी दलीलें जजों की बेंच के सामने रख रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय संविधान पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। इससे पहले 11वें दिन निर्मोही अखाड़े ने कहा कि हमारा दावा टाइटल पर नहीं है।

इसे भी पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सर्वाधिक अनुकूल समय: महंत नृत्यगोपाल दास

हमारा दावा जन्मस्थान पर स्थित मंदिर की देखरेख और पजेशन का है। जन्मभूमि के कर्ता-धर्ता के तौर पर हमारा दावा कभी भी देवता के खिलाफ नहीं है। निर्मोही अखाड़ा के वकील सुशील कुमार जैन ने कहा कि हम देवस्थान के मैनेजर यानी देखरेख करने वाले दावेदार हैं। पजेशन पर हमारा अधिकार है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़