बादल ने प्रधानमंत्री से किसान आंदोलन को किसी धर्म से नहीं जोड़ने की अपील की

Sukhbir Singh Badal

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को किसी भी धर्म या समुदाय से नहीं जोड़ने की अपील की।

फाजिल्का (पंजाब)। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को किसी भी धर्म या समुदाय से नहीं जोड़ने की अपील की।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से की बात, द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध दोनों देश

उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा, ‘‘हम सभी को स्पष्ट होना चाहिए कि किसान ‘अन्नदाता’ के कल्याण के लिए संघर्ष कर रहे हैं और हमें उन्हें किसी एक धर्म या समुदाय से जोड़ने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इसके बजाय किसानों के लिए इंसाफ सुनिश्चित करने पर ध्यान देना चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़