रामचरित मानस पर आपत्तिजनक बयान देने वाले मंत्री पर हमलों की बौछार, अश्विनी चौबे ने कहा- तुरंत करना चाहिए बर्खास्त

objectionable statement on Ramcharit Manas
creative common
अभिनय आकाश । Jan 12 2023 1:38PM

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि ऐसा मंत्री को मंत्री पद पर रहने का अधिकार नहीं उन्हें तुरंत बर्खास्त करना चाहिए। इस बीच, अयोध्या के महंत जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की। उ

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने तुलसीदास द्वारा लिखित रामचरितमानस को "समाज में नफरत फैलाता है" कहकर विवाद खड़ा कर दिया। नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के 15वें दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए मंत्री ने आगे कहा कि रामचरितमानस और मनुस्मृति समाज को विभाजित करने वाली पुस्तकें हैं। यह टिप्पणी भाजपा को अच्छी नहीं लगी जिसने बिहार के मंत्री पर विवादास्पद बयान से वोट बैंक को प्रभावित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। बिहार शिक्षा मंत्री के बयान पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि रामचरित मानस के बारे में जिसने कहा उन्हें ज्ञान सीखने की  आवश्कता है। उन्होंने करोड़ों लोगों की श्रद्धा पर जो चोट पहुंचाया है ये सनातन धर्मावलंबी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्हें देशवासियों से माफी मांगना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: बिहार के शिक्षा मंत्री के विवादित बोल, रामचरित मानस को बताया नफरत फैलाने वाला ग्रंथ

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि ऐसा मंत्री को मंत्री पद पर रहने का अधिकार नहीं उन्हें तुरंत बर्खास्त करना चाहिए। इस बीच, अयोध्या के महंत जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की। उन्हें एक सप्ताह के भीतर मंत्री पद से बर्खास्त कर देना चाहिए। और उन्हें माफी मांगनी चाहिए, अगर ऐसा नहीं होता है, तो मैं बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की जीभ काटने वाले को 10 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा करता हूं।

इसे भी पढ़ें: Bihar में कैबिनेट विस्तार की चर्चा तेज, उपेंद्र कुशवाहा को लेकर बड़ा दांव खेल सकते हैं सीएम नीतीश

राजद नेता ने कहा कि रामचरितमानस का विरोध क्यों किया गया और किस भाग का विरोध किया गया? निचली जाति के लोगों को शिक्षा प्राप्त करने की अनुमति नहीं थी और रामचरितमानस में कहा गया है कि निम्न जाति के लोग शिक्षा प्राप्त करने से वैसे ही जहरीले हो जाते हैं जैसे दूध पीने के बाद सांप हो जाता है। मनुस्मृति, रामचरितमानस, गुरु गोलवलकर की बंच ऑफ थॉट्स … ये किताबें ऐसी किताबें हैं जो नफरत फैलाती हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़