बेदी कुछ अधिकारियों के लिए ‘मानसिक पीड़ा’ का कारण बनी: नारायणसामी

पुडुचेरी। पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने उपराज्यपाल किरण बेदी पर राज्य सरकार के कुछ अधिकारियों के लिए ‘मानसिक पीड़ा’ का कारण बनने का सोमवार को आरोप लगाया। नारायणसामी ने बेदी पर 2017 में यहां चिकित्सा प्रवेश में कथित अनियमितता पर पुडुचेरी सरकार के कुछ अधिकारियों को क्लीन चिट देने वाले सीबीआई के पत्र का हवाला देते हुए यह आरोप लगाया। यह मामला बेदी ने उठाया था।
इसे भी पढ़ें: मैं समानांतर सरकार नहीं चला रही बल्कि प्रशासन का हिस्सा हूं: किरण बेदी
यहां पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को 10 फरवरी को सीबीआई से यह पत्र मिला था जिसमें कहा गया है कि किसी भी अधिकारी के खिलाफ पहली नजर में कोई मामला नहीं बनता है और उनके खिलाफ किसी भी कार्रवाई पर विचार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि छह सदस्य केंद्रीय प्रवेश समिति ने 2017 में चार डीम्ड विश्वविद्यालयों और तीन चिकित्सा कॉलेजों के लिए योग्यता के आधार पर मेडिकल पाठ्यक्रम के लिए छात्रों का चयन किया था। इस समिति में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी शामिल थे। सीबीआई ने इस मामले में दो आईएएस अधिकारियों और 11 सरकारी अफसरों तथा निजी मेडिकल कॉलेज के प्रशासकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
अन्य न्यूज़