नड्डा की मौजूदगी में बंगाल भाजपा विधायकों ने हिंसा की राजनीति का विरोध करने की शपथ ली

Bengal BJP

भाजपा ने पश्चिम बंगाल में हिंसा के खिलाफ आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है। भाजपा का कहना है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई व्यापक हिंसा ने उन अत्याचारों की याद दिला दी है, जिसका सामना लोगों को देश के विभाजन के दौरान करना पड़ा था।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आज तब जबरदस्त राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला जब एक ओर तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पद और गोपनीयता की शपथ ले रही थीं तो दूसरी ओर भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक बंगाल में हिंसा और अराजकता के माहौल का विरोध करने और गणतंत्र की स्थापना के लिए अपने समर्थकों के साथ खड़े होने की शपथ ले रहे थे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में हुई पार्टी विधायकों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने सभी को ठीक 10.45 बजे शपथ दिलाई। हम आपको बता दें कि 10.45 पर ही ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल की कमान संभाली।

भाजपा ने पश्चिम बंगाल में हिंसा के खिलाफ आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है। भाजपा का कहना है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई व्यापक हिंसा ने उन अत्याचारों की याद दिला दी है, जिसका सामना लोगों को देश के विभाजन के दौरान करना पड़ा था। पश्चिम बंगाल में हिंसा और आगजनी की कई घटनाओं के बीच नड्डा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए राज्य के दो दिन के दौरे पर हैं। वह लगातार हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों से मिल रहे हैं। नड्डा ने उन पार्टी कार्यकर्ताओं के घरों का दौरा भी किया जिनके घरों में घुसकर कथित रूप से तृणमूल कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ और लूटपाट की। नड्डा आज शाम कोलकाता में एक प्रेस कांफ्रेंस भी करने वाले हैं।

राज्य में सशक्त विपक्ष के रूप में उभरी भाजपा का कहना है कि वह रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभायेगी लेकिन उसे वोट देने वाले राज्य के 2 करोड़ 28 लाख लोगों के खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़