भावनगर ग्रामीण सीट, जहां बीजेपी लगाना चाहेगी हैट्रिक, मगर आप बिगाड़ सकती है खेल

raly
ANI Image
रितिका कमठान । Nov 30 2022 4:21PM

भावनगर ग्रामीण विधानसभा सीट पर एक दिसंबर को मतदान होना है। भाजपा इस सीट पर दो चुनावों से जीत हासिल कर रही है। इस बार भाजपा हैट्रिक लगाने के लिए उतरेगी। ये गुजरात की काफी महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों में से शामिल है।

गुजरात विधानसभा 2022 के लिए चुनावी मैदान तैयार है। पहले फेज के लिए मतदान एक दिसंबर को होगा। पहले चरण के दौरान ही गुजरात की भावनगर ग्रामीण सीट पर भी मतदान होना है। ये गुजरात विधानसभा की अहम सीट है, जो भावनगर लोकसभा के अंतर्गत आती है। इस बार जनता भावनगर ग्रामीण सीट पर किस पार्टी का साथ देगी, ये देखना काफी अहम होगा।

इस बार भाजपा ने परषोत्तमभाई सोलंकी, कांग्रेस ने रेवतसिंह गोहिल और आम आदमी पार्टी ने कुमनसिंह गोहिल को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि परषोत्तमभाई सोलंकी वर्तमान में भावनगर ग्रामीण सीट से भाजपा विधायक हैं। इस बार जहां परषोत्तम इस सीट पर जीत को दोहराना चाहेंगे मगर उनके लिए जीत की राह आसान नहीं होने वाली है। बता दें कि परषोत्तमभाई सोलंकी कोली समुदाय के प्रतिष्ठित नेता है। इस बार यहां कठिन मुकाबला देखने को मिल सकता है। भाजपा को इस सीट पर आम आदमी पार्टी के कड़ी टक्कर मिल रही है। 

ऐसा रहा था पिछला चुनाव

भावनगर ग्रामीण विधानसभा सीट पर वर्ष 2017 में परषोत्तमभाई सोलंकी ने कांग्रेस के उम्मीदवार कांतीभाई टपूभाई चौहान को 30,993 मतों के अंतर से मात दी थी। यहां कुल 55.30 प्रतिशत वोट डाले गए थे। परषोत्तमभाई सोलंकी को 89,555 मत और कांग्रेस के कांतीभाई टपूभाई चौहान को 58,562 मत मिले थे। इस सीट पर दोनों उम्मीदवारों के बीच जीत का अंतर काफी अधिक था।

वर्ष 2012 में हुए चुनावों में भी इस सीट पर भाजपा के परषोत्तमभाई सोलंकी ही विजेता रहे थे। उन्हें 83,980 वोट मिले थे। उन्होंने कांग्रेस नेता गोह‍िल शक्‍त‍िस‍िंह 18 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराया था। परषोत्तमभाई सोलंकी इस सीट पर दो बार विधायक रहे हैं। उनकी तीसरी बार इस सीट पर जीत हासिल कर हैट्रिक लगाने की होगी।

जानें मतदाताओं की स्थिति

इस सीट पर कुल 2.96 लाख मतदाता हैं, जिसमें से 1,53,774 पुरूष और 1,42,227 मह‍िला मतदाता हैं। यहां 70,000 कोली, 40,000 राजपूत, 22,000 पाटीदार, 18,000 दलित, 20,000 मुस्लिम और करीब 15,000 कारडिया राजपूत वर्ग के लोग हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़