भगवान श्रीराम के जन्म के मुहूर्त में होगा मंदिर का भूमि पूजन, जानिए इसकी खासियत

Ram Mandir

बताया जा रहा है कि भूमि पूजन अभिजीत मुहूर्त में सर्वार्थ सिद्धि योग में की जाएगी। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 40 किलो चांदी की श्रीराम शिला का पूजन करेंगे और इसे स्थापित करेंगे।

नयी दिल्ली। देश के करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र बिन्दु अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि मंदिर निर्माण का सपना अब साकार होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को भूमि पूजन कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि भूमि पूजन अभिजीत मुहूर्त में सर्वार्थ सिद्धि योग में की जाएगी। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 40 किलो चांदी की श्रीराम शिला का पूजन करेंगे और इसे स्थापित करेंगे।

इसे भी पढ़ें: शिवसेना विधायक की मांग, अयोध्या में उद्धव ठाकरे को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाए

कब होता है अभिजीत मुहूर्त ?

हिन्दू मान्यता के अनुसार पूरे दिन में 30 मुहूर्त होते हैं। इसी बीच एक अभिजीत मुहूर्त भी होता है। रोजाना अभिजीत मुहूर्त मध्यान्ह से करीब 24 मिनट पहले शुरू होकर मध्यान्ह के 24 मिनट बाद समाप्त हो जाता है। अर्थात यदि सूर्योदय ठीक 6 बजे हो तो दोपहर 12 बजे से ठीक 24 मिनट पहले यह मुहूर्त शुरू होता है जो दोपहर 12 बजकर 24 मिनट पर समाप्त हो जाता है। हालांकि यह स्थिर नहीं होता है क्योंकि अभिजीत मुहूर्त का वास्तविक समय सूर्योदय के अनुसार परिवर्तित होता रहता है।

मान्यताओं के अनुसार इस मुहूर्त में किए गए सभी कार्य सफल होते हैं और व्यक्ति को विजय की प्राप्ति होती है। इसे आप इस तरह भी समझ सकते हैं कि अभिजीत का अर्थ विजेता होता है तो मुहूर्त का अर्थ समय होता है। 

इसे भी पढ़ें: उमा भारती ने शरद पवार को रामद्रोही करार दिया, कहा- भगवान राम के खिलाफ है बयान 

अभिजीत मुहूर्त का भगवान राम से क्या है संबंध ?

ऐसा कहा जाता है कि भगवान श्री राम का जन्म भी इसी मुहूर्त में हुआ था। तभी तो श्रीरामजन्म भूमि मंदिर निर्माण के लिए इसी मुहूर्त को चुना गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अभिजीत मुहूर्त में ही भूमि पूजन कर सकते हैं।

अयोध्या में बीते 18 जुलाई को रामजन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्यों ने भूमि पूजन की तारीख तय की। ट्रस्ट के सदस्यों में शामिल एक सदस्य ने बताया कि राम मंदिर के नक्शे पर अंतिम मुहर लगने के बाद तीन साढ़े तीन साल में मंदिर निर्माण कार्य पूरी तरह से सम्पन्न हो जाएगा। बता दें कि मंदिर तीन मंजिल का होगा। जिसकी ऊंचाई 161 फीट, लंबाई 280-300 फीट और चौड़ाई 272-280 फीट के आसपास हो सकती है। हालांकि मंदिर का पुराना मॉडल दो मंजिला का था जिसे बदलकर अब तीन मंजिला किया गया है। राम मंदिर के नए मॉडल के मुताबिक मंदिर में 5 गुंबद और कुल 318 स्तंभ रहेंगे।

 इसे भी देखें: Ram Mandir भूमि पूजन समारोह में आडवाणी, उद्धव, भागवत, नीतीश समेत यह लोग आमंत्रित

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़