भोपाल पुलिस पर पत्थर और मिर्ची से हमला, धोखाधड़ी के आरोपितों को पकड़ने गई थी पुलिस

Bhopal police attacked
दिनेश शुक्ल । Nov 19 2020 11:04PM

भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि करोंद में अमन कॉलोनी के ईरानी डेरे के कुख्यात बदमाश दिवाली से पहले 9-10 नवम्बर को सागर के खुरई गए थे। वहां एक ज्वैलरी की दुकान पर पहुंचे और गन पॉइंट पर जेवर से भरा बैग लेकर भाग आए थे। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि ये बदमाश भोपाल के ईरानी डेरे के रहने वाले हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ईरानी डेरा में धोखाधड़ी के आरोपितों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर कुछ महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर पत्थरों और मिर्ची पाउडर से हमला कर दिया। उन्होंने पुलिस पर पत्थर फेंके और जमकर हंगामा किया। हालात बिगड़ने पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा और हवाई फायर भी किये। इस हमले में 10 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। हालांकि, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय अमन कॉलोनी निवासी ईरानी डेरे से रिजवान नाम के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा नेताओं ने अर्पित की वरिष्ठ नेता स्व. कैलाश सारंग को भावभीनी श्रद्धांजलि

जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह 6.30 बजे सागर से खुरई पुलिस ने धोखाधड़ी के दो आरोपितों को पकड़ने के लिए भोपाल पहुंची और भोपाल के निशातपुरा और छोला पुलिस की मदद से करोंद स्थित ईरानी डेरे में दबिश दी। इस दौरान ईरानियों के डेरे में मौजूद महिलाओं और पुरुषों ने पुलिस ने लाठ-डंडों से हमला कर दिया और पुलिसकर्मियों पर मिर्ची पावडर और पत्थर फेंके। पुलिस ने आत्म रक्षा के लिए चार पांच राउंड हवाई फायर भी किए और हल्ला बल प्रयोग कर लोगों के हमले का जवाब दिया। बताया गया है कि हमले में 10-12 पुलिसकर्मियों को चोटे आई हैं।

इसे भी पढ़ें: कोयले से लदी मालगाड़ी में लगी आग, दमोह रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप

भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि करोंद में अमन कॉलोनी के ईरानी डेरे के कुख्यात बदमाश दिवाली से पहले 9-10 नवम्बर को सागर के खुरई गए थे। वहां एक ज्वैलरी की दुकान पर पहुंचे और गन पॉइंट पर जेवर से भरा बैग लेकर भाग आए थे। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि ये बदमाश भोपाल के ईरानी डेरे के रहने वाले हैं। खुरई पुलिस बदमाशों की तलाश में भोपाल आई और उनको गिरफ्त में लेने के लिए पुलिस करोंद पहुंची तो वहां पर ईरानी समुदाय ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया है। पुलिस ने 4-5 राउंड फायरिंग की है, किसी के घायल होने की रिपोर्ट नहीं है। वही पुलिस कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। जबकि पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसका नाम रिजवान बताया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़