Bhutan King India Visit: भूटान नरेश ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ की वार्ता, द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने पर फोकस

Bhutan King
ANI
अभिनय आकाश । Apr 4 2023 3:36PM

द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति का भंडार। विदेश मंत्रालय (MEA) के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्विटर पर दोनों नेताओं के बीच बैठक की जानकारी दी।

भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक भारत की 3 दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं। उनकी द्विपक्षीय वार्ता से पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगवानी की। दोनों नेताओं के बीच बैठक को एक अवसर के रूप में देखा जा रहा है। द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति का भंडार। विदेश मंत्रालय (MEA) के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्विटर पर दोनों नेताओं के बीच बैठक की जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: NSA डोभाल से मिले भूटान के नरेश, डोकलाम पर चीन की करेंगे बोलती बंद?

इससे पहले दिन में भूटान नरेश ने राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने राजघाट पर विजिटर्स बुक में हस्ताक्षर भी किए। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्विटर पर लिखा कि बापू की स्थायी विरासत को श्रद्धांजलि! महामहिम भूटान नरेश ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले उन्होंने मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की थी। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Exclusive: India-Bhutan के संबंधों में तनाव का असल कारण क्या है? क्या China अपने मकसद में हो रहा है कामयाब

राजा के साथ भूटान के विदेश मंत्री डॉ टांडी दोरजी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी आ रहे हैं। विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक बयान में कहा, किंग वांगचुक की यात्रा दोनों देशों के बीच नियमित रूप से उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान की लंबे समय से चली आ रही परंपरा को ध्यान में रखते हुए है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़