UP में बसपा और भाजपा को लगा बड़ा झटका, समाजवादी पार्टी में शामिल हुए 7 विधायक

Akhilesh Yadav

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भाजपा के राकेश राठौर सीतापुर से विधायक हैं और उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजदूगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसके अलावा बसपा के 6 विधायकों ने भी सपा की सदस्यता ग्रहण की है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि बसपा के 6 और भाजपा का एक विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल हो गया। जिसमें विधायक  हरगोविंद भार्गव, असलम अली, हाकिम लाल बिंद, सुषमा पटेल, मुजतबा सिद्दकी, असलम राइनी और राकेश राठौर शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: अमित शाह के साथ मंच पर मौजूद रहे अजय मिश्रा टेनी, अखिलेश का तंज- बगल में छोरा जगत ढिंढोरा 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भाजपा के राकेश राठौर सीतापुर से विधायक हैं और उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजदूगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। लंबे समय से बसपा से निष्कासित चल रहे 6 विधायक अखिलेश यादव के संपर्क में थे और चुनाव से ठीक पहले उन्हें पार्टी में शामिल करा लिया गया।

इस बीच अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने-अपने लक्ष्य के साथ बहुत लोग सपा में आना चाहते हैं। लेकिन समय आने पर उसके ऊपर से भी पर्दा उठेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में भाजपा का सफाया होगा और ऐसे में भाजपा परिवार भागता परिवार ही दिखेगा।

भाजपा ने कूड़े में फेंक दिया संकल्प पत्र 

उन्होंने कहा कि कल मैं सुना कि भाजपा ने 2017 में जो संकल्प पत्र दिया था उसे 90 फीसदी पूरा कर दिया गया है और बचा हुआ 2 महीने में पूरा हो जाएगा। लेकिन मुझे लगता है कि भाजपा ने एक बार  2017 में संकल्प पत्र बनाया और उसे कूड़े में भेंक दिया और उसका एक भी पन्ना नहीं पलटा है। हालांकि यह दावा करते हैं कि पन्ना प्रभारी बहुत बनाते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या शिवपाल के लिए प्रचार करेंगे मुलायम ? अगर अखिलेश के साथ नहीं बनी बात तो नेताजी करेंगे मदद 

पार्टियों को जोड़ने में जुटे अखिलेश  

अखिलेश यादव ने पहले ही कहा था कि वो कई छोटी-छोटी पार्टियों और दमखम रखने वाले नेताओं को साथ जोड़कर चुनावी मैदान पर उतरेंगे। उन्होंने कुछ वक्त पहले ही मऊ में एक जनसभा से पहले सुभासपा के साथ गठबंधन कर सपा को मजबूती प्रदान की थी।

यहां सुने अखिलेश की पूरी प्रेस वार्ता:- 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़