गोरखपुर की बड़ी खबरें: कोरोना के नये दिशा निर्देश जारी, आप ने जारी की पंचायती चुनाव की लिस्ट

Gorakhpur
रेनू तिवारी । Apr 6 2021 6:01PM

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर हम लोग पूरी तरह से सतर्क है। अपराध और अपराधी किस्म के लोगों पर पुलिस निगाह रखी हुई है।

कोविड-19 प्रोटोकॉल का करे पालन ,पहचान कराने के बाद ही कराया जाएगा मतदान- एसएसपी

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया  कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर हम लोग पूरी तरह से सतर्क है। अपराध और अपराधी किस्म के लोगों पर पुलिस निगाह रखी हुई है। पंचायती चुनाव में 90 से 95% तक वोटिंग होता है जो अपराधी किस्म के व्यक्ति अपना घर बार छोड़कर बाहर रहते हैं वह भी पंचायती चुनाव में मतदान में हिस्सा लेने के लिए अपने अपने घरों को आते हैं उस पर हमारी पुलिस बराबर नजर बनाई हुई है। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से करना हमारी जिम्मेदारी व कर्तव्य है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शुरू हो गई है मतदान के दौरान मतदान केंद्रों पर नियुक्त किए गए मतदान एजेंटों से पहचान कराने के बाद ही मतदाता को मतदान करने की अनुमति दी जाएगी जिससे लोगों की गलतफहमियां दूर हो सके कि मतदान करने वाला उक्त व्यक्ति सही है। मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर  में कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं अपने घरों से बिना मास्क न निकले बिना मास्क के  निकलने वाले लोगों के खिलाफ हमारी पुलिस लगातार कार्रवाईयां कर रही हैं और लोगों को समझाने का प्रयास भी किया जा रहा है। एस एस पी ने कहा कि रोड पर आवश्यकता हो तभी बाहर निकले कोविड 19 प्रोटोकॉल का पूर्ण रुप से पालन करे उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्यवाही भी की जा रही है लोगों को मास्क सोशल डिस्टेन्सिंग के बारे में जागरूक किया जा रहा है लोग मास्क लगाकर ही अपने घरों से बाहर निकले।

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड को लगा झटका, अक्षय कुमार और विकी कौशल समेत कई बड़े सितारे कोरोना पॉजिटिव 

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने चलते हुए खेतो में पकड़ा रीपर 

गेहूं की फसल कंबाइन मशीन से काटने के बाद किसान अपने पशुओं को चारा खिलाने हेतु भूसा बनाने वाली मशीन( रीपर) से काटकर भूसा बनवा रहे हैं भूसा बनाने वाली मशीन से आए दिन चिंगारी निकलने से आग लग जाने कि सूचना मिल रही थी जिससे किसानों की खड़ी फसल जलकर बर्बाद हो जा रही थी। विगत दिनों लगातार रीपर मशीनों से चिंगारी निकलकर गेहूं की फसलों को तहस-नहस करने का कार्य करते हुए किसानों को बर्बाद करने का काम भूसा काटने वाली मशीन ने किया है आगे किसी किसान का भूसा काटने वाली मशीन से नुकसान न हो। किसानों का हित देखते  हुए जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने 15 अप्रैल तक भूसा काटने वाली मशीन को खेतों में चलाने से रोक लगा दी है। उसके बाद भी किसान अपने आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं अपनी फसल तो काट लिए हैं लेकिन दूसरों को बर्बाद करने में आतुर दिखाई दे रहे हैं। कल दिनांक 5 अप्रैल को रक्षवापार में रीपर भूसा काटने वाली मशीन चलते ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर कुलदीप मीना ने देख लिया तत्काल मशीन के पास पहुंचकर रीपर चलाने वाले व्यक्ति को पुनः ऐसी गलती न करने की चेतावनी देते हुए छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल तक रोक लगाया गया है अगर उसके पहले कहीं भी दिखाई दिया रीपर तो तत्काल कानूनी कार्रवाई करते हुए कठोर से कठोर दंड देने का कार्य किया जाएगा। जिला अधिकारी महोदय के आदेशों का अनुपालन करें 15 अप्रैल के बाद भूसा काटने वाली मशीन का उपयोग करें जिससे अधिक से अधिक किसान अपने गेहूं की फसलों को काटकर सुरक्षित हो सके।

इसे भी पढ़ें: मास्क नहीं तो बात नहीं, सामान नहीं, व्यवहार नहीं: स्वास्थ्य आग्रह कार्यक्रम में बोले शिवराज

पंचायती चुनाव को लेकर आप ने जारी की पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की चौथी सूची

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ में किस्मत आजमाने उतरी आम आदमी पार्टी ने नामांकन प्रक्रिया के खत्म हो जाने के बाद जिला पंचायत प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है– आम आदमी पार्टी ने यहां पांव जमाने के लिए पंचायत चुनाव को माध्यम बनाया है। आप ने गोरखपुर में जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों का ऐलान कर विधिवत राजनैतिक जमीन की तलाश प्रारंभ कर दी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बैभव जायसवाल ने सोमवार को चिल्लूपार विधान सभा क्षेत्र के हरपूर स्थित कार्यालय पर बैठक के बाद जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों के नामों की चौथी सूची जारी की। प्रदेश प्रवक्ता वैभव जायसवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जिला पंचायत चुनाव में साफ-सुथरी छवि व शिक्षित व ईमानदार प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। हमारे प्रत्याशी ईमानदारी से जनता के काम को करेंगे। जिला पंचायत के अंतर्गत आने वाली सुविधाओं सड़क, पानी, चिकित्सा इत्यादि पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक, सरकारी स्कूलों मे अच्छी शिक्षा व्यवस्था व किसी भी कार्य में गुणवत्तापूर्ण ईमानदारी से बचत के साथ काम करवाई गयी हैं उसी तरह यहां भी आम आदमी पार्टी जनता की सेवा करेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीति से आम जनता अब पूरी तरह ऊब चुकी है। उसको अब यह लग रहा है कि इस व्यवस्था में बदलाव होना चाहिए और इस बार पंचायत चुनाव से इस बदलाव की शुरुआत होगी। 

15 साल पुराने वाहन रखने वालों को भरना होगा ग्रीन टैक्स 

यदि आपका वाहन 15 साल या उससे ऊपर का हो चुका है तो आप अपने वाहनों का पुनः नवीनीकरण होगा तथा इसके साथ साथ ही आपको ग्रीन टैक्स भी देना होगा आरटीओ गोरखपुर के मुताबिक ग्रीन टैक्स के दायरे में गोरखपुर में चलने वाले लगभग 1 लाख से ज्यादा वाहनों को रखा गया है। पर्यावरण को लेकर हमेशा सचेत रहने वाली एनजीटी ने पर्यावरण के हित को देखते हुए यह ज्ञापन हमेशा शासन को हमेशा देता रहा कि पुराने वाहनों का पुनः नवीनीकरण किया जाए।अतः शासन ने  पर्यावरण संरक्षण का निर्णय लेते हुए यह आदेश दिया कि उत्तर प्रदेश के कुल छप्पन लाख वाहनों का नवीनीकरण किया जाएगा तथा इन वाहनों को ग्रीन टैक्स के दायरे में भी रखा जाएगा। गोरखपुर क्षेत्र में 117724 वाहनों का आंकड़ा पेश किया गया है जिसमें 95954 मोटरसाइकिल और स्कूटर है, 4396 मोपेड तथा 17334 मोटर  कारें हैं जिन्होंने अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं  और इनसे ग्रीन टैक्स की वसूली की जाएगी। प्रदूषण को कम करने के लिए और पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए 15 वर्ष की समयसीमा पूरी कर चुके वाहनों के नवीनीकरण कराने पर ग्रीन टैक्स लिया जाता है। ग्रीन टैक्स से मिलने वाले राजस्व का उपयोग पर्यावरण संरक्षण में किया जाएगा। एआरटीओ प्रशासन श्यामलाल ने कहा कि जिले में एक लाख से अधिक वाहन अपनी 15 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं। जब इन वाहनों के मालिक अपने वाहन के पंजीयन का नवीनीकरण कराएंगे तो इन्हें 10 प्रतिशत शुल्क ग्रीन टैक्स के रुप में जमा कराना होगा। सीएनजी, एलपीजी, इथेनॉल, इलेक्ट्रिक गाड़ियां ऐसी गाड़ियों पर ग्रीन टैक्स नहीं लगाया जायेगा खेती-किसानी से जुड़े वाहनों जैसे ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, टिलर को भी ग्रीन टैक्स के दायरे से बाहर रखा गया है।

गोरखपुर 6 अप्रैल मंगलवार को भाजपा ने अपना 41वां स्थापना दिवस मनाया

इस दिवस को भाजपा ने समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया है। इस निमित्त हर बूथ पर कार्यक्रम करने की योजना  भारतीय जनता पार्टी द्वारा की जा रही है। स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यालयों पर  केंद्र और राज्य सरकार  की उपलब्धियों का बखान किया जाएगा, स्वच्छता के कार्यक्रम चलाए जाएंगे,पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संकल्प लिया जाएगा, रक्तदान शिविर आयोजित होंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और मेधावी छात्रों को सम्मानित करने की भी योजना  पार्टी ने की है। क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धमेंद्र सिंह के अनुसार गोरखपुर क्षेत्र में कुल 286 मंडल  और करीब 21000 बूथ हैं। पार्टी नेतृत्व के निर्देश के अनुसार हर बूथ के अध्यक्ष के आवास पर पार्टी का झंडा लगेगा। यहां पर बूथ समिति की बैठक होगी और केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा होगी। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर अहम बैठक भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया जाएगा तथा आचार संहिता के उल्लंघन के बिना सुचारू रूप से चुनाव संपन्न कराने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता शपथ ग्रहण भी करेंगे। कोरोना संक्रमण के बढ़ते दूसरे लहर के मद्देनजर पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि पार्टी द्वारा मास्क वितरण का कार्य किया जाएगा तथा कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने हेतु लोगों के बीच पार्टी के कार्यकर्ताओं जाएंगे और उनसे मास्क लगाने और दूरी बनाए रखने का निवेदन करेंगे। क्षेत्रीय अध्यक्ष के अनुसार  पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर सुबह 10:30 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओ को संबोधित करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़