Karnataka Election 2023: बीजेपी के Exit और कांग्रेस की एंट्री के बाद बड़ा सवाल, क्या अब बजरंग दल होगा बैन?

Bajrang Dal
prabhasakshi
अभिनय आकाश । May 13 2023 2:28PM

बीजेपी का बजरंग बली फैक्टर जमीन पर फेल होता नजर आया है। जैसे ही कांग्रेस का मैनिफेस्टो आया था। बीजेपी के नेताओं के साथ ही पीएम मोदी भी अपनी हर रैली की शुरुआत बजरंग बली की जय के नारे के साथ करते थे।

कर्नाटक चुनाव की मतगणना जारी है। कांग्रेस ने अबतक 52 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। वहीं अन्य 83 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी को 21 सीटों पर जीत मिली है, जबकि वो 42 सीटों पर आगे है। जेडीएस ने 8 सीटें जीती हैं और 11 पर आगे चल रही है। 2024 के चुनाव में इसे कांग्रेस के लिए बड़ा बूस्टर डोज माना जा रहा है। इसके अलावा विपक्षी दलों को मनोवैज्ञानिक बढ़त भी मिलेगी। क्षेत्रिय क्षत्रप कांग्रेस की छतरी चले एकजुट हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Karnataka Elections: BJP के दक्षिण दुर्ग को ध्वस्त करने में कामयाब रहे कांग्रेस के 'चार चाणक्य', जानिए इनकी भूमिका

अब बजरंग दल पर लगेगा बैन

बीजेपी का बजरंग बली फैक्टर जमीन पर फेल होता नजर आया है। जैसे ही कांग्रेस का मैनिफेस्टो आया था। बीजेपी के नेताओं के साथ ही पीएम मोदी भी अपनी हर रैली की शुरुआत बजरंग बली की जय के नारे के साथ करते थे।  लेकिन कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस बहुमत की ओर बढ़ती नजर आ रही है। ऐसे में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या सत्ता में आने के बाद वो बजरंग दल पर बैन लगाने जैसे कदम उठा सकती है?

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में कांग्रेस की सफलता बहुत कुछ कहती है, जानें पार्टी के आगे निकलने की 5 बड़ी वजह

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में क्या कहा

कांग्रेस ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में कहा है था कि वो जाति और धर्म के आधार पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाले व्यक्तियों और संगठनों के खिलाफ कड़ी और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। कई व्यक्ति या बजरंग दल, पीएफआई और नफरत एवं शत्रुता फैलाने वाले दूसरे संगठन बहुसंख्यकों के बीच के हों या अल्पसंख्यकों के बीच के वे कानून और संविधान का उल्लंघन नहीं कर सकते। हम ऐसे संगठनों पर कानून के तहत बैन लगाने समने निर्णायक कार्रवाई करेंगे।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़