झारखंड पुलिस की बड़ी कामयाबी! पत्नी की हत्या का आरोपी 32 साल बाद गिरफ्तार

Big success of Jharkhand Police Wifes murder accused arrested after 32 years

दुमका में पत्नी की हत्या का आरोपी 32 साल बाद गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अंतत: मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि स्थानीय अदालत ने बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

दुमका (झारखंड)। दुमका जिला पुलिस ने पत्नी की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को 32 साल बाद बुधवार को गिरफ्तार किया है। दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बताया कि आरोपी बाबूलाल हासदा (52) जामा थाना क्षेत्र के हेमंतपुर गाँव का निवासी है। प्राप्त पुष्ट सूचना के आधार पर हासदा को उसके गाँव से 26 अक्टूबर की रात लगभग 11 बजे पुलिस ने गिरफ्तार किया।

इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में केंद्र 90 प्रतिशत सहयोग करे : गर्ग

दुमका के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 32 साल पहले पत्नी की हत्या करने के बाद लाल वारंटी बाबूलाल हासदा फरार हो गया था। पुलिस ने अंतत: मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि स्थानीय अदालत ने बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़