Bihar: विवाहित महिला की हत्या कर शव माता-पिता के घर के बाहर फेंका

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, महिला का शव शनिवार तड़के हरिहरनाथ मोहल्ले में उसके माता-पिता के घर के बाहर जीप में लाया गया और फेंक दिया गया, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए।

बिहार के सारण जिले में शनिवार को एक विवाहित महिला की कथित तौर पर हत्या कर शव को उसके माता-पिता के घर के बाहर फेंक दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि दहेज को लेकर ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे।

पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, महिला का शव शनिवार तड़के हरिहरनाथ मोहल्ले में उसके माता-पिता के घर के बाहर जीप में लाया गया और फेंक दिया गया, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि शव को फेंकने के लिए इस्तेमाल की गई जीप बरामद कर ली गई है और अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि जीप एक पुलिसकर्मी की थी, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़