Bihar: 200 जनसभाएं करने पर मुकेश सहनी ने तेजस्वी को दिया सरप्राइज, हेलीकॉप्टर में हुई केक पार्टी, JDU ने कसा तंज

Mukesh Sahni and Tejashwi
X @yadavtejashwi
अंकित सिंह । May 23 2024 7:07PM

विजय कुमार चौधरी ने कहा कि वे हेलीकॉप्टर में केक काटें या कोई भी बयान दें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। राज्य की जनता पहले भी उनके कारनामे देख चुकी है और अब अपने वोट के जरिये उन्हें जवाब दे रही है। चौधरी ने कहा, बिहार की सभी सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों को लगातार जनता का समर्थन मिल रहा है।

राजद नेता तेजस्वी यादव और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी द्वारा हेलीकॉप्टर पर केक काटने के जश्न के बाद, गुरुवार को बिहार में राजनीति तेज हो गई। रैलियों का दोहरा शतक पूरा करने पर तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने इस बार हेलीकॉप्टर में केक काटकर इंडिया गुट की जीत का दावा किया। तेजस्वी यादव ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो भी अपलोड किया। उन्होंने हेलिकॉप्टर में मछली और संतरे खाते हुए वीडियो अपलोड किए थे। इन दोनों नेताओं ने दावा किया कि विरोधियों को गर्मी महसूस होगी। बिहार सरकार में जद-यू कोटे से कैबिनेट मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि वे कुछ भी कर सकते हैं लेकिन राज्य की जनता एनडीए के साथ है।

इसे भी पढ़ें: Bihar में अकेले INDIA गठबंधन में जान डालने में जुटे तेजस्वी यादव, अबतक 183 सभाओं को कर चुके हैं संबोधित, सिर्फ दो में दिखे राहुल

विजय कुमार चौधरी ने कहा कि वे हेलीकॉप्टर में केक काटें या कोई भी बयान दें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। राज्य की जनता पहले भी उनके कारनामे देख चुकी है और अब अपने वोट के जरिये उन्हें जवाब दे रही है। चौधरी ने कहा, बिहार की सभी सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों को लगातार जनता का समर्थन मिल रहा है। वीडियो के मुताबिक, तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी से पूछा कि उन्हें केक काटने का विचार कहां से आया। इसके जवाब में सहनी ने एनडीए घटक दलों पर निशाना साधा और कहा कि वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि विरोधी नाराज हो जाएं। मेरे और आपके बीच जो दोस्ती और भाईचारा हुआ है, उससे न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश में विपक्षी पार्टियां परेशान हैं।

इसे भी पढ़ें: CM Nitish का ग्राफ आया नीचे, तेजस्वी ने लगाई छलांग, मोदी मैजिक अब भी जारी, चुनावी मौसम में Bihar में उभरे ये पांच फैक्टर

पूरे लोकसभा चुनाव प्रचार में महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी सक्रिय नजर आ रहे हैं। केक काटने के जश्न पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने चुटकी लेते हुए नौकरी के बदले जमीन घोटाले का जिक्र किया और कहा कि केक रिश्वत के पैसे से लाया गया था। आपको बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना करने के बावजूद बिहार में इंडिया ब्लॉक के लोकसभा चुनाव 2024 अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़