बिहार में हत्या के आरोपी को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया

murder
ANI

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि 25 मई को उसने अपने साथियों-रामानंद, राजहुल और चंदन के साथ मिलकर साहा की गला रेतकर हत्या कर दी थी।

दिल्ली पुलिस ने बिहार के सहरसा में अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 22 वर्षीय मुकेश कुमार पर 25 मई को मुकेश साहा की हत्या करने का आरोप है।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मनोज कुमार मीणा ने बताया कि 5 सितंबर को सूचना मिली थी कि आरोपी चांदनी चौक के पास छिपा हुआ है। उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान कुमार को पकड़ लिया गया और पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि 25 मई को उसने अपने साथियों-रामानंद, राजहुल और चंदन के साथ मिलकर साहा की गला रेतकर हत्या कर दी थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़