Bihar : उपद्रवियों के थाने पर हमला करने के मामले में थाना प्रभारी निलंबित

Bihar Police
ANI

उपद्रवियों ने 20 मई को क्षेत्र में मतदान के दौरान जाले थाना पर हमला कर मतदान केंद्र संख्या 85 (देवरा बंधौली) पर फर्जी वोट डालने के आरोप में गिरफ्तार किए गए चार संदिग्धों को मुक्त करा लिया था।

बिहार के दरभंगा जिले के जाले थाने पर उपद्रवियों द्वारा हमला करने और 20 मई को एक मतदान केंद्र पर फर्जी वोट डालने के आरोप में हिरासत में लिए गए चार लोगों को छुड़ाने के तीन दिन बाद, कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में बृहस्पतिवार को संबंधित थाने के प्रभारी को निलंबित कर दिया गया।

दरभंगा जिला पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार जाले थाना प्रभारी विपिन बिहारी को कर्तव्य में लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी क्योंकि वह घटना की जांच करने और अपने वरिष्ठों को समय पर सूचित करने में विफल रहे।

जिला पुलिस ने सोमवार को एक मतदान केंद्र पर फर्जी वोट डालने के मामले में दो लोगों तारिक अनवर और नूर नबी को गिरफ्तार किया। सौ से ज्यादा लोगों की भीड़ ने सोमवार को हिरासत में लिए गए संदिग्धों को जबरन छुड़ा लिया और सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिला पुलिस ने उपद्रवियों को पकड़ने के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। उपद्रवियों ने 20 मई को क्षेत्र में मतदान के दौरान जाले थाना पर हमला कर मतदान केंद्र संख्या 85 (देवरा बंधौली) पर फर्जी वोट डालने के आरोप में गिरफ्तार किए गए चार संदिग्धों को मुक्त करा लिया था। दरभंगा जिला का जाले इलाका मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां 20 मई को मतदान हुआ था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़