सरकार बदली, चेहरे बदले और मंत्रिमंडल में आए नए शाहनवाज, तसलीमुद्दीन के बेटे को मिला आपदा प्रबंधन विभाग

shahnawaz
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

मंत्रिमंडल विस्तार में राजद नेताओं का दबदबा दिखाई दिया। सबसे ज्यादा राजद के 16 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली। जबकि जदयू के 11, कांग्रेस के 2 तथा एक निर्दलीय सहित कुल 31 विधायकों ने पद एवं गोपनियता की शपथ ली। एनडीए नीत नीतीश सरकार में भाजपा के शाहनवाज हुसैन मंत्री थे।

पटना। बिहार की महागठबंधन सरकार का मंगलवार को मंत्रिमंडल विस्तार हुआ। इसके साथ ही मंत्रियों को विभाग भी सौंपे गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पास सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी एवं निर्वाचन विभाग रखा। जबकि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, नगर विकास एवं आवास तथा ग्रामीण कार्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी। इसके अलावा एक नाम ऐसा भी है जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा और वो नाम है शाहनवाज का...

इसे भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट में यादवों का वर्चस्व, मुस्लिम मंत्रियों की भी बढ़ी हिस्सेदारी, जानें बिहार में किस जाति के कितने मंत्री 

हाल ही में नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ अपना रिश्ता खत्म कर महागठबंधन में शामिल हो गए और तेजस्वी यादव के साथ नए सिरे से शुरुआत की। ऐसे में एनडीए नीत नीतीश सरकार गिर गई और फिर महागठबंधन नीत नीतीश सरकार का गठन हुआ। पुरानी नीतीश सरकार में शाहनवाज मंत्री थे और नई नीतीश सरकार में भी एक शाहनवाज हैं जिन्हें मंत्री बनाया गया है लेकिन दोनों नेता काफी अलग हैं।

मंत्रिमंडल विस्तार में दिखा राजद का दबदबा

मंत्रिमंडल विस्तार में राजद नेताओं का दबदबा दिखाई दिया। सबसे ज्यादा राजद के 16 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली। जबकि जदयू के 11, कांग्रेस के 2 तथा एक निर्दलीय सहित कुल 31 विधायकों ने पद एवं गोपनियता की शपथ ली। एनडीए नीत नीतीश सरकार में भाजपा के शाहनवाज हुसैन मंत्री थे और वो केंद्र में भी मंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि शाहनवाज हुसैन ने बिहार की मौजूदा सरकार में मंत्री शाहनवाज आलम के पिता तसलीमुद्दीन को एक दफा लोकसभा चुनाव हराया है। हालांकि एक दफा उन्हें हार का भी सामना करना पड़ा था।

इसे भी पढ़ें: बिहार में विभागों का हुआ बंटवारा, नीतीश ने अपने पास रखा गृह, तेजस्वी को स्वास्थ्य तो तेज प्रताप को इस मंत्रालय की मिली जिम्मेदारी 

शाहनवाज आलम के पिता तसलीमुद्दीन केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं और राजनीति में काफी ज्यादा सक्रिय रहे हैं। तसलीमुद्दीन ने शाहनवाज हुसैन को लोकसभा चुनाव में किशनगंज सीट से पटकनी भी दी है। हालांकि एक बार उन्हें शाहनवाद हुसैन से हार का स्वाद चखने का मौका मिला है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़