नीतीश मंत्रिमंडल में कांग्रेस को कितने पद मिलेंगे ? पार्टी प्रदेश प्रभारी ने सोनिया गांधी और लालू प्रसाद से की मुलाकात

Bhakta Charan Das
ANI Image

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास ने बताया कि हमने राहुल गांधी और सोनिया गांधी से बात की, लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की। हमने अगला कदम उठाने का फैसला किया है। ऐसे में हम कल (रविवार) को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के साथ बैठक करेंगे।

पटना। बिहार में राजनीति का नया अध्याय लिखा गया है। इस नए अध्याय में मुखिया पुराना है लेकिन बाकी किरदार बदल गए हैं। दरअसल, नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ गठबंधन समाप्त कर दिया और फिर महागठबंधन में शामिल होकर आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस सरकार में तेजस्वी यादव के पास उपमुख्यमंत्री का पद है और कांग्रेस भी महागठबंधन में शामिल है। ऐसे में कांग्रेस को नई सरकार में कितने मंत्रिपद मिल सकते हैं ? ऐसे कई सवाल राजनीतिक गलियारों में टहल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: महागठबंधन सरकार में ‘प्रभावी’ भागीदारी चाहते हैं बिहार कांग्रेस के नेता 

इसी बीच कांग्रेस प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के साथ बैठक करने की बात कही है। आपको बता दें कि भक्त चरण दास ने बताया कि हमने राहुल गांधी और सोनिया गांधी से बात की, लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की। हमने अगला कदम उठाने का फैसला किया है। ऐसे में हम कल (रविवार) को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के साथ बैठक करेंगे।

कब हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार

माना जा रहा है कि नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का विस्तार 15 अगस्त के बाद कभी भी हो सकता है। इसको लेकर महागठबंधन नेताओं के बीच में आम राय बन रही है। ऐसे में भक्त चरण दास ने दिल्ली में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। इस विषय पर उन्होंने मीडियाकर्मियों को बताया कि वो राहुल गांधी, सोनिया गांधी, लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मिले हैं।

इसे भी पढ़ें: 'बिहार में खुल गई तुष्टिकरण की दुकान', भाजपा नेताओं का नीतीश सरकार पर प्रहार 

कांग्रेस को कितने पद मिलेंगे ?

नीतीश कुमार सरकार का कांग्रेस भी हिस्सा है। ऐसे में कांग्रेस को कितने पद मिलेंगे यह सवाल बेहद अहम है ? इस पर भक्त चरण दास ने बताया कि कितने पद मिलेंगे यह तो नहीं पता लेकिन सम्मानजनक रहेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़