मुंबई से गोरखपुर जा रहा बाइक सवार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराया, मौत

motorcycle
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि अनिल साहनी (45) की मौत हो गई, जबकि उनके बेटे उमेश (23) को मामूली चोटें आईं। वे गोरखपुर के पटेथा गांव के रहने वाले थे।

सुलतानपुर जिले में बुधवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर मुंबई से गोरखपुर जाते समय एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गई जिससे उसकी मौत हो गई और उसका बेटा घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना कुरेभार इलाके के पास हुई जब बाइक सवार ने झपकी आने के बाद बाइक पर से नियंत्रण खो दिया। थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि अनिल साहनी (45) की मौत हो गई, जबकि उनके बेटे उमेश (23) को मामूली चोटें आईं। वे गोरखपुर के पटेथा गांव के रहने वाले थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़