BJD सांसद तथागत सत्पथी ने राजनीति से लिया संन्यास, अब देंगे पत्रकारिता पर ध्यान

bjd-mp-tathagata-satpathy-retires-from-politics
[email protected] । Mar 6 2019 10:26AM

ओडिशा की पूर्व मुख्यमंत्री नंदिनी सत्पथी के बेटे तथागत राज्य के ढेंकनाल निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद हैं। उन्होंने टि्वटर पर कहा, ‘अब पत्रकारिता में और निडर आवाजों की जरुरत है।

भुवनेश्वर। ओडिशा से बीजद के चार बार के सांसद तथागत सत्पथी ने पत्रकारिता पर फिर से ध्यान केंद्रित करने के लिए राजनीति से संन्यास लेने की मंगलवार को घोषणा की। सत्पथी ने यह घोषणा तब की जब एक दिन पहले लोकसभा में उनकी पार्टी के पूर्व साथी बैजयंत पांडा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। पांडा ने पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ मतभेदों के कारण लोकसभा के साथ-साथ बीजू जनता दल से इस्तीफा दे दिया था जबकि सत्पथी के फैसले ने सभी को चौंका दिया।

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा का एक और दिन हंगामे की भेंट चढ़ा, लोकसभा में BJD MP को दी गयी श्रद्धांजलि

ओडिशा की पूर्व मुख्यमंत्री नंदिनी सत्पथी के बेटे तथागत राज्य के ढेंकनाल निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद हैं। उन्होंने टि्वटर पर कहा, ‘अब पत्रकारिता में और निडर आवाजों की जरुरत है। पत्रकारिता पर फिर से ध्यान केंद्रित करने के लिए अपने आप को राजनीति से दूर कर रहा हूं। इतने वर्षों में सहयोग के लिए अपने नेता श्री नवीन पटनायक का आभारी हूं। यह अहसास हुआ कि लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति एकमात्र जरिया नहीं है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़