भाजपा का कांग्रेस पर आरोप कहा- भ्रष्टाचार तो कांग्रेस के खून में है

bjp-accused-the-congress-of-saying-corruption-is-in-the-blood-of-congress
[email protected] । Nov 9 2018 5:44PM

विधानसभा के टिकट बेचने संबंधी एक कथित पोस्टर को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि भ्रष्टाचार तो इस पार्टी के खून में है।

जयपुर। विधानसभा के टिकट बेचने संबंधी एक कथित पोस्टर को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि भ्रष्टाचार तो इस पार्टी के खून में है। इस कथित पोस्टर से राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगी भाजपा को कांग्रेस के खिलाफ जैसे एक नया हथियार मिल गया है। पार्टी इसके जरिए कांग्रेस पर निशाना साधने लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही है। भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस विधानसभा के टिकट पैसे लेकर बेच रही है। वहीं, कांग्रेस ने इन आरोपों को नकारते हुए इसे षड्यंत्र करार दिया है।

केंद्रीय मंत्री और भाजपा की चुनाव संयोजन समिति के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने हाल में कहा कि टिकट वितरण से पहले कांग्रेस का असली चरित्र सामने आ गया है। उन्होंने कांग्रेस पर यह कहते हुए निशाना साधा।

‘‘नाम बड़े और काम खोटे, टिकट के लेते दाम मोटे।’’भाजपा राजस्थान इस मुद्दे को ट्विटर व फेसबुक जैसे सोशल मीडिया मंचों पर 'टिकटसेलरकांग्रेस' के हैशटैग से उछाल रही है। इसमें उसने कहा है, ‘‘भ्रष्टाचार तो कांग्रेस के खून में है और वह कोई मौका नहीं छोड़ती। एक सीट की कीमत 3.5 करोड़ रुपये तो 200 विधानसभा सीटों की कीमत कितनी।’’

उल्लेखनीय है कि यह कथित पोस्टर पिछले सप्ताह नयी दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के शौचालय में सामने आया। इसमें राज्य में पार्टी के टिकटों के वितरण में रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए कहा गया कि पार्टी ने फलौदी का टिकट 3.5 करोड़ रुपये में बेचा है। पोस्टर में कांग्रेस नेता व राजस्थान में पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा व फलौदी सीट के संभावित प्रत्याशी की तस्वीर थी।इस तस्वीर को किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया और उसके बाद से इसके किस्से राजनीतिक गलियारों में चटखारे लेकर सुनाए जा रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने पैसे लेकर टिकट दिए जाने के आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल पार्टी के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं और टिकट वितरण में किसी तरह का भेदभाव नहीं होगा।

वहीं, भाजपा इस पोस्टर को भुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती। उसने इसको लेकर सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ा है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 'केबीसी' वाले बयान का भी जिक्र किया गया है। राज्य के आगामी मुख्यमंत्री के सवाल पर गहलोत ने कहा था कि,‘‘कौन बनेगा करोड़पति में यह पहले थोड़े ही पता चलता है कि विजेता कौन होगा।’’ भाजपा ने इसका जिक्र करते हुए कहा है, ‘‘अशोक गहलोत का अनुमान सही साबित हो रहा है। कांग्रेस के लिए राजस्थान का चुनाव करोड़पति बनने का खेल है और इस गेम की पहली विजेता कुमारी शैलजा हैं।’’राज्य में विधानसभा की 200 सीटों के लिए मतदान सात दिसंबर को होना है। अभी भाजपा व कांग्रेस ने अपने एक भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़