World Cup Final के बीच में भाजपा और कांग्रेस आई साथ, लोगों ने भी जमकर लिए मजे

india vs australia
प्रतिरूप फोटो
Social Media
रितिका कमठान । Nov 19 2023 4:47PM

दोनों पार्टियों द्वारा भारतीय टीम को दी गई शुभकामनाओं के बाद लोगों ने कमेंट सेक्शन में जबरदस्त तरीके से मीम्स शेयर की और अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस और बीजेपी पहली बार एक हुए है जो कि टीम इंडिया के लिए है।

आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले को लेकर देश भर में और सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त कैसे देखने को मिल रहा है। भारतीय टीम की जीत के लिए देशभर में दुआओं का दौर जारी है।

भारतीय जीत के लिए एक साथ पूरा देश दुआएं मांग रहा है। वहीं पूरे देश ने भारतीय टीम को जीत के लिए शुभकामनाएं भी दी है। इसी बीच सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस ने भी भारतीय टीम को जीत के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं। इसी के साथ दोनों दलों के बीच एकता भी देखने को मिली।

भारतीय जनता पार्टी ने एक ट्वीट किया था जिसमें क्रिकेट टीम को जीत के लिए बधाई दी गई थी। इस पोस्ट को रिपीट करते हुए कांग्रेस ने भी रिप्लाई दिया है। कांग्रेस द्वारा पोस्ट को रिपोर्ट करने के बाद लोग जबरदस्त तरीके से मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। इस पोस्ट में भारतीय जनता पार्टी ने लिखा, कम ऑन टीम इंडिया हमें तुम पर पूरा भरोसा है। इसी ट्वीट को कांग्रेस ने रिट्वीट किया और लिखा, सच कहा। जीतेगा इंडिया। 

 

दोनों पार्टियों द्वारा भारतीय टीम को दी गई शुभकामनाओं के बाद लोगों ने कमेंट सेक्शन में जबरदस्त तरीके से मीम्स शेयर की और अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस और बीजेपी पहली बार एक हुए है जो कि टीम इंडिया के लिए है। एक अन्य यूज़र ने रामायण सीरियल की भगवान राम और रावण की तस्वीर शेयर की और लिखा जब भारतीय टीम की बात हो तब। 

सोशल मीडिया पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे विश्व कप फाइनल मैच को लेकर कई तरह के पोस्टर वायरल हो रहे हैं। इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने भी एक जबरदस्त पोस्ट किया है। दिल्ली पुलिस ने ट्रेफिक एडवाइजरी से संबंधित एक वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया कि तुम्हें पहले से पता है कि तुम्हें क्या करना है। वीडियो में येलो लाइट को दिखाते हुए भारतीय टीम को बधाई भी दी। वीडियो में लिखा गया कि येलो पर सतर्क रहते हुए चलते रहना है। गो इंडिया गो। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़