Madhya Pradesh में टीवी चैनल पर बहस के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े

TV channel
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। यह घटना उस वक्त हुई जब एक टीवी समाचार चैनल ने भंवरताल पार्क में एक चुनावी कार्यक्रम का आयोजन किया था।

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक पार्क में एक समाचार चैनल द्वारा शनिवार रात को आयोजित चुनावी बहस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने एक-दूसरे पर लाठियों और प्लास्टिक की कुर्सियों से कथित तौर पर हमला किया, जिससे उनमें से कुछ लोग घायल हो गए

दो समूहों द्वारा प्लास्टिक की कुर्सियां फेंके जाने और लाठियां चलाए जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं। नगर पुलिस अधीक्षक पंकज मिश्रा ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ कार्यकर्ताओं को भी चोटें आई हैं।’’

उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। यह घटना उस वक्त हुई जब एक टीवी समाचार चैनल ने भंवरताल पार्क में एक चुनावी कार्यक्रम का आयोजन किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़