जासूसी कांड को लेकर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता भिड़े

[email protected] । Feb 13 2017 5:40PM

परदेशीपुरा पुलिस थाने के प्रभारी सुधीर कुमार दास ने बताया कि टकराव में कांग्रेस और भाजपा के दो-दो कार्यकर्ताओं को मामूली चोट आयी, जिन्हें मेडिकल परीक्षण के लिये अस्पताल भेजा गया।

इंदौर। जासूसी कांड में मध्य प्रदेश से गिरफ्तार 11 लोगों में शामिल ध्रुव सक्सेना की भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ नजदीकी का आरोप लगाकर आज यहां परदेशीपुरा पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भाजपा कार्यकर्ताओं से भिड़ंत हो गयी। परदेशीपुरा पुलिस थाने के प्रभारी सुधीर कुमार दास ने बताया कि टकराव में कांग्रेस और भाजपा के दो-दो कार्यकर्ताओं को मामूली चोट आयी, जिन्हें मेडिकल परीक्षण के लिये अस्पताल भेजा गया।

दास ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को आवेदन दिये हैं जिनकी जांच की जा रही है। यह भिड़ंत तब हुई, जब करीब 50 कांग्रेस कार्यकर्ता यह आरोप लगाते हुए पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे थे कि जासूसी कांड में गिरफ्तार सक्सेना की विजयवर्गीय से नजदीकी है और सोशल मीडिया पर हाल ही में ऐसे फोटो वायरल हुए हैं जिनमें दोनों साथ नजर आ रहे हैं। विजयवर्गीय परदेशीपुरा क्षेत्र में ही रहते हैं।

प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ता मांग कर रहे थे कि परदेशीपुरा पुलिस को जासूसी कांड में भाजपा महासचिव के खिलाफ जांच करनी चाहिये। उधर, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने इस मामले में विजयवर्गीय के खिलाफ कांग्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज किया। पाराशर ने कहा, ‘विजयवर्गीय बड़े सियासी नेता हैं और अलग-अलग सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाते रहते हैं। अगर कोई व्यक्ति उनके पास खड़ा होकर फोटो खिंचवा लेता है, तो इससे भाजपा महासचिव के साथ उसकी नजदीकी साबित नहीं हो जाती।’

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने आरोप लगाया कि लाठियों और बेसबॉल के बल्लों से लैस भाजपा कार्यकर्ताओं ने परदेशीपुरा थाना परिसर में पुलिस की निगाहों के सामने प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला किया। उन्होंने कहा, ‘प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ता गुंडागर्दी पर उतर आये हैं। वे कांग्रेस के लोगों से विरोध प्रदर्शन का लोकतांत्रिक अधिकार भी छीन लेना चाहते हैं।’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़