राजनीतिक उठा पटक पर बोली भाजपा- इस सरकार का चले जाना ही राजस्थान के हित में

उन्होंने कहा कि राज्य में इस कांग्रेस सरकार की बुनियाद अंतर्कलह एवं अंतरविरोध है और मौजूदा घटनाक्रम से कांग्रेस की फूट भी उजागर हो गयी है। पूनियां ने गहलोत सरकार पर अपने वादों पर खरा नहीं उतरने का भी आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि राज्य में इस कांग्रेस सरकार की बुनियाद अंतर्कलह एवं अंतरविरोध है और मौजूदा घटनाक्रम से कांग्रेस की फूट भी उजागर हो गयी है। पूनियां ने गहलोत सरकार पर अपने वादों पर खरा नहीं उतरने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा,‘‘... राजस्थान सरकार पौने दो साल में अपने किसी वादे पर खरा नहीं उतरी। उसने एक भी काम नहीं किया... सिर्फ लीपापोती व बयानबाजी के। पूरे पौने दो साल तक पूरी सरकारी मशीनरी अशोक गहलोत की सरकार को बचाने में लगी रही। उससे यह साफ है कि यह सरकार लोगों के मन से भी उतर गयी और बहुमत का जो आंकड़ा था वह केवल बनावटी आंकड़ा दिखता है। मुझे लगता है कि अभी कुछ पर्दे के पीछे हैं बहुत कुछ होना बाकी है। मन से उतरी हुई सरकार मुझे लगता है कि ज्यादा दिन चलती नहीं।’’#Rajasthan BJP president Satish Poonia: Congress govt has lost people's confidence. It should go in public interest. The state govt failed to keep its promises made to people.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 13, 2020
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी की ईर्ष्या कांग्रेस के विनाश का कारण: उमा भारती
उपमुख्यमंत्री एवंप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के बागी तेवर अपनाने के बीच भावी राजनीतिक संभावनाओं के बारे में पूनियां ने कहा, ‘‘ हम अपनी पस्थितियों को देखेंगे। क्या परिस्थितियां बनती हैं। उन परिस्थितियों के आधार पर कोई न कोई सकारात्मक फैसला करेंगे।’’ उन्होंने कहा,‘‘हमारे सारे विकल्प खुले हैं लेकिन हम लोग आलाकमान के निर्देशों से बंधें हैं। जिस तरह का वे निर्देश देंगे हम उनकी पालना करेंगे।
अन्य न्यूज़











