Anti Delhi, Anti Women Party, बीजेपी ने AAP का बताया नया फुल फॉर्म, केजरीवाल की चुप्पी पर भी उठाए सवाल

BJP
ANI
अभिनय आकाश । May 22 2024 1:30PM

प्रमोद सावंत ने कहा कि तीन दिनों के बाद विभव कुमार को अरविंद केजरीवाल अपनी गाड़ी में लखनऊ लेकर जाते हैं... अगर इस मामले में विभव कुमार की भागीदारी नहीं है तो उन्होंने अपने फोन को फॉर्मेट क्यों किया? मुख्यमंत्री आवास से सीसीटीवी फुटेज गायब करना, विभव कुमार को वहां पर छिपा कर रखना ये दर्शाता है कि इस मामले में विभव कुमार का ही हाथ है।

गोवा के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता प्रमोद सावंत ने कहा कि मैं दिल्ली में लोगों से मिलता हूं। वे मुझसे पूछते हैं कि 9 दिनों से स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कुछ क्यों नहीं बोल रहे हैं? अरविंद केजरीवाल का चुप बैठना सब कुछ बता देता है। ये(आप) अब 'दिल्ली विरोधी, महिला विरोधी पार्टी' (ANTI DELHI, ANTI WOMEN PARTY) बन गई है। संजय सिंह जब प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं और वे कबूल भी लेते हैं कि स्वाति मालीवाल के ऊपर उत्पीड़न हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: वोटिंग से पहले मंत्री आतिशी का BJP पर बड़ा आरोप, बोलीं- हरियाणा सरकार रोक रही दिल्ली का पानी

प्रमोद सावंत ने कहा कि तीन दिनों के बाद विभव कुमार को अरविंद केजरीवाल अपनी गाड़ी में लखनऊ लेकर जाते हैं... अगर इस मामले में विभव कुमार की भागीदारी नहीं है तो उन्होंने अपने फोन को फॉर्मेट क्यों किया? मुख्यमंत्री आवास से सीसीटीवी फुटेज गायब करना, विभव कुमार को वहां पर छिपा कर रखना ये दर्शाता है कि इस मामले में विभव कुमार का ही हाथ है। स्वाति मालीवाल मामले पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं केजरीवाल? आप महिला विरोधी और दिल्ली विरोधी पार्टी बन गई है. स्वाति मालीवाल पिछले 20 साल से केजरीवाल की साथी थीं, फिर भी उनके साथ उनके ही घर में मारपीट की गई।

इसे भी पढ़ें: करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोला...पंजाब में चुनाव से पहले AAP को लगा झटका, PM मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर इस बड़े नेता ने ज्वाइन की बीजेपी

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आज स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास पर जो भी घटना घटी उसे 9 दिन हो चुके हैं लेकिन उस पर चुप्पी तोड़ने के बजाय, उस पर जवाब देने के बजाय, आप, जो दावा करती है कि वो निर्भया आंदोलन से निकली हुई पार्टी है वो विभव कुमार के साथ खड़ी है... आज सवाल ये बनता है कि अरविंद केजरीवाल अपनी ही पार्टी की सांसद के साथ बोलने से कतराते हैं और विभव कुमार के साथ खड़े हैं। विभव कुमार के पास ऐसे कौन से राज़ हैं?

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़