Ludhiana से BJP उम्मीदवार ने कहा - लोगों को बेवकूफ बना रही कांग्रेस और आप

BJP candidate from Ludhiana
prabhasakshi
Prabhasakshi News Desk । May 31 2024 6:29PM

लुधियाना लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि पार्टी पहली बार लुधियाना में लोकसभा चुनाव लड़ रही है। लेकिन उसकी स्थिति लुधियाना समेत पूरे पंजाब में दूसरे विपक्षी पार्टियों की तुलना में बहुत मजबूत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार मतदाता क्षेत्र में निश्चित रूप से कमल खिलाएंगे।

चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम पंजाब पहुंची। जहां लुधियाना लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू से हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने बात की।

दौरान भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि पार्टी पहली बार लुधियाना में लोकसभा चुनाव लड़ रही है। लेकिन उसकी स्थिति लुधियाना समेत पूरे पंजाब में दूसरे विपक्षी पार्टियों की तुलना में बहुत मजबूत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार मतदाता क्षेत्र में निश्चित रूप से कमल खिलाएंगे। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए बीजेपी नेता ने दावा किया कि वे लोग क्षेत्र की जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अपनी प्राथमिकताओं को लेकर बिट्टू ने बताया कि क्षेत्र में स्वास्थ्य, रोजगार और पर्यावरण के क्षेत्र में सुधार लाना उनकी पहली प्राथमिकताओं में शामिल है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़