गोरखपुर की बड़ी खबरें: भाजपा ने प्रतिमा पर माला पहनाकर मनायी अम्बेडकर जयंती

Ambedkar Jayanti

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोविड अस्पतालों व बेडों की संख्या तेजी से बढ़ाने के निर्देश के बाद गोरखपुर में मंगलवार को चार और निजी अस्पतालों को कोविड मरीजों के इलाज की अनुमति प्रदान की गई है।

गोरखपुर अब शहर के 12 निजी अस्पतालो में होगा कोरोना मरीज़ो का इलाज़

 गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोविड अस्पतालों व बेडों की संख्या तेजी से बढ़ाने के निर्देश के बाद गोरखपुर में मंगलवार को चार और निजी अस्पतालों को कोविड मरीजों के इलाज की अनुमति प्रदान की गई है। इसके साथ ही जिले में निजी क्षेत्र के 12 अस्पताल कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए सक्रिय कर दिए गए हैं। 

कोविड के दूसरे चरण में जिले में फातिमा अस्पताल और होप पैनेशिया में कोविड मरीजों के इलाज की सुविधा थी। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मंडलीय समीक्षा बैठक में कोविड अस्पतालों व बेडों की संख्या बढ़ाने की हिदायत के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों से कोविड मरीजों के इलाज के लिए आवेदन मांगे थे। इलाज के लिए सरकार द्वारा तय मानकों पर परीक्षण के बाद सोमवार को फातिमा और होप पैनेशिया के साथ ही उदय हॉस्पिटल, गर्ग हॉस्पिटल, आरके इमरजेंसी, प्राइड हॉस्पिटल, आर्यन हॉस्पिटल व दुर्गावती हॉस्पिटल को कोविड मरीजों के भर्ती व इलाज की अनुमति प्रदान की थी। एडिशनल सीएमओ डॉ एनके पांडेय के मुताबिक मंगलवार को मल्ल हॉस्पिटल, बॉम्बे हॉस्पिटल, मेडीहब हॉस्पिटल व गोरखपुर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को भी कोविड मरीजों को भर्ती करने व इलाज की अनुमति प्रदान की गई है।

इसे भी पढ़ें: सचिन पालयट का दावा, राजस्थान के उपचुनाव में तीनों सीटों पर कांग्रेस जीतेगी

 

इन चारों अस्पतालों के क्रियाशील होने से कोविड मरीजों के लिए करीब 100 बेड अतिरिक्त सुलभ होंगे। इसके पहले के आठ निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए 255 बेड की व्यवस्था है। जबकि सरकारी क्षेत्र के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 500 बेड का डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल पहले से ही क्रियाशील है।

 भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर भाजपा ने माला पहनाकर जयंती मनायी

भा .ज .पा . कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर कचहरी स्थित भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पूर्व संध्या पर माला पहनाकर जयंती मनाया ।नेताओं ने, कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।  क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि सामाजिक न्याय के प्रणेता, अपनी रिपोर्ट से दलितों एवं पिछड़ों के जीवन में महापरिवर्तन लाने वाले डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की जन्मजयंती सामाजिक लोकतंत्र को मजबूत करने के उपलक्ष्य में मनायी गयी। इस दौरान प्रमुख रुप से जिलाध्यक्ष मनोज गुप्त,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र सिन्हा, चंदन आर्या आदि मौजूद रहे।

धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 130 वीं जयंती पर 130 दीपों को प्रज्वलित कर पार्टी के कार्यकताओं ने संविधान के प्रणेता डॉ भीम राव अम्बेडकर की जन्म जयंती मनाई। कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है अत: क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने जनता से अपील की है कि मास्क का उपयोग लोग करते रहें तथा सामाजिक दूरी बना कर ही अति आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें। टीकोत्सव का समापन  डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर करना सबसे हितकर बताया क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने।

इसे भी पढ़ें: कूच बिहार हिंसा के दोषियों को सजा दिलाने के लिए जांच शुरू करेगी बंगाल सरकार : ममता बनर्जी

 

भारतीय संविधान के रचयिता, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, समाजसुधारक, स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माता, बाबासाहब 'भारत रत्न' भीमराव रामजी अंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें शतशः नमन करता हूँ - क्षेत्रीय अध्यक्ष उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि अंबेडकर विपुल प्रतिभा के छात्र थे। उन्होंने कोलंबिया विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स दोनों ही विश्वविद्यालयों से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधियाँ प्राप्त कीं तथा विधि, अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में शोध कार्य भी किये। शुरू में व्यावसायिक जीवन में वह अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रहे एवं वकालत भी की तथा बाद का जीवन राजनीतिक गतिविधियों में अधिक बीता। तब भीमराव भारत की स्वतंत्रता के लिए प्रचार और चर्चाओं में शामिल हो गए। पत्रिकाओं को प्रकाशित करने, राजनीतिक अधिकारों की वकालत करने और दलितों के लिए सामाजिक स्वतंत्रता की वकालत में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होेने दलितों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए 'बहिष्कृत भारत', 'मूक नायक', 'जनता' नाम के पाक्षिक और साप्ताहिक पत्र निकाले।

 

भारत की आजादी के बाद उन्हें कानून मंत्री बनाया गया। 29 अगस्त, 1947 को स्वतंत्र भारत के संविधान रचना के लिए उन्हें संविधान मसौदा समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। उनकी अध्यक्षता में दो वर्ष, 11 माह, 18 दिन में संविधान बनकर तैयार हुआ। बाबासाहेब अंबेडकर के पास 32 डिग्रियां थी, वह 9 भाषाओं के जानकार थे। 1990 में, उन्हें मरणोपरांत "भारत रत्न" से सम्मानित किया गया।

 रमजान का चांद तरावीह की नमाज

गोरखपुर जिले में दिखा रमजान का चांद तरावीह की नमाज 13 अप्रैल 2021 से शुरु हो गयी तथा 14 अप्रैल 2021 से रमजान की शुरुआत होगी जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय में काफी हर्ष उल्लास और खुशी है। चांद देखने के बाद ही लोगों ने तरावीह का नमाज पढ़ने का समय मुकर्रर किया। गोरखपुर जिले के नॉर्मल स्थित मुबारक शहीद बाबा के दरगाह के पास मुस्लिम समुदाय के लोगों ने चांद देखा और चांद देखने के बाद एक दूसरे को मुबारकबाद दिया। पिछले साल कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लग गया था जिसका असर रमजान पर भी पड़ा था हालांकि इस बार लॉकडाउन जैसी स्थिति नहीं है लेकिन नाइट कर्फ्यू गोरखपुर प्रशासन द्वारा लगा दी गई है। 

नाईट कर्फ्यू के दौरान रात्रि 9:00 बजे के बाद कोई भी व्यक्ति सड़क पर या अन्य स्थलों पर नहीं देखा जाएगा ऐसे में हजरत इमाम शहीद दरगाह के इमाम मोहम्मद अफजल का कहना है कि जो भी गाइडलाइन प्रशासन के द्वारा मुकर्रर की गई है वह गाइडलाइन पहले वाली ही है। इमाम ने बताया कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखा गया है और कहा गया है कि जो गाइडलाइन रात्रि 9:00 बजे से शुरू हो रही है उसको 10:00 बजे से  सुबह 6:00 बजे तक किया जाए। इमाम साहब ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें रमजान की बधाई दी है और आश्वस्त किया है कि जिला प्रशासन से बात कर वे इसकी जानकारी देंगे। इमाम साहब ने बताया  कि जो भी गाइडलाइन प्रशासन के द्वारा हमको दी जाएगी हम उसका पालन करेंगे तथा किसी भी प्रकार की कोई भी हस्तक्षेप मुस्लिम समुदाय द्वारा जिला प्रशासन के कार्य में नहीं किया जाएगा। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़