दिग्विजय सिंह के धारा 370 वाले विवादित बयान के खिलाफ बीजेपी ने किया प्रदर्शन

Digvijay Singh
आरती पांडेय । Jun 12 2021 8:33PM

जम्‍मू-कश्‍मीर पर बयान देकर विवादों में घिर गए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिगविजय सिंह अकसर अपने बयानों से सुर्खियों में रहते है और विपक्षियों को उनके बहाने कांग्रेस पर हमला बोलने का मौका मिलता है।

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिग्विजय सिंह के साथ कांग्रेस पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बयान पर माफी मांगने की मांग करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिग्विजय सिंह का पोस्टर जलाते हुए जमकर नारेबाजी की। दिग्विजय सिंह अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। इस बार वह जम्‍मू-कश्‍मीर पर बयान देकर विवादों में घिर गए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिगविजय सिंह अकसर अपने बयानों से सुर्खियों में रहते है और विपक्षियों को उनके बहाने कांग्रेस पर हमला बोलने का मौका मिलता है। ताजा मामला कश्मीर को लेकर है , दिग्विजय सिंह ने इस बार कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने को लेकर एक निजी चैनल को बयान दिया कि उनकी सरकार आई तो दोबारा धारा 370 लाया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मुकेश शर्मा डब्‍लूएचओ के सलाहकार बने

इस बयान के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश का माहौल है। इस बयान को लेकर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिग्विजय सिंह के साथ कांग्रेस पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बयान पर माफी मांगने की मांग करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिग्विजय सिंह का पोस्टर जलाते हुए जमकर नारेबाजी की। दिग्विजय सिंह अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। इस बार वह जम्‍मू-कश्‍मीर पर बयान देकर विवादों में घिर गए हैं। ऐसे में भाजपा ने उनपर हमला करना शुरू कर दिया है। भाजपा का दावा है कि दिग्विजय सिंह ने क्‍लब हाउस पर चैट के दौरान कांग्रेस के सत्‍ता में आने पर जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 पर पुनर्विचार करने को कहा है। सोशल मीडिया पर ये मुद्दा गरमा गया है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज के छात्रों ने कबीर चौराह पर  दिग्विजय सिंह का विरोध किया और लोगों ने दिग्विजयसिंह के पोस्टर को आग के हवाले कर मुर्दाबाद के नारे लगाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़