राज्यसभा की 2 सीटों के लिए बीजेपी ने उतारे उम्मीदवार, पार्टी महासचिव अरुण सिंह बने UP से उम्मीदवार

अभिनय आकाश । Nov 27, 2019 3:30PM
राज्यसभा सांसद और आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा के रामपुर उपचुनाव में जीत दर्ज कर विधायक बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी।
भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा के लिए दो रिक्त सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने पार्टी के महासचिव अरुण सिंह को उम्मीदवार बनाया है वहीं कर्नाटक के केसी रामामुर्ति को दूसरा उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि राज्यसभा सांसद और आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा के रामपुर उपचुनाव में जीत दर्ज कर विधायक बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी। राज्यसभा के निवर्तमान सदस्य केसी राममूर्ति के इस्तीफे के कारण राज्यसभा की दूसरी सीट खाली हुई है।
Arun Singh to be the BJP's candidate from Uttar Pradesh for Rajya Sabha, KC Ramamurthy to be the party's candidate from Karnataka. https://t.co/IpcRVjF04O pic.twitter.com/BphbuBSWfK
— ANI (@ANI) November 27, 2019
अन्य न्यूज़