बीजेपी महासचिव ने कांग्रेस को वैचारिक और सांगठनिक रूप से दिशाहीन बताया

BJP

भाजपा महासचिव पी मुरलीधर राव ने ट्वीट किया, “विचारधारा और संगठनात्मक रूप से कांग्रेस दिशाहीन है-भारत के हितों, लक्ष्यों और उद्देश्यों से- भाजपा ने काफी पहले यह कहा था।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के कई नेताओं द्वारा पार्टी के सांगठनिक तंत्र में बदलाव की मांग किये जाने के बीच भाजपा महासचिव पी मुरलीधर राव ने रविवार को कहा कि उनका यह मानना है जो उनकी पार्टी ने काफी पहले कहा था और दावा किया था कि कांग्रेस “विचारधारा और संगठनात्मक तौर पर दिशाहीन है।” राव ने ट्वीट किया, “विचारधारा और संगठनात्मक रूप से कांग्रेस दिशाहीन है-भारत के हितों, लक्ष्यों और उद्देश्यों से- भाजपा ने काफी पहले यह कहा था। 

इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने किया अनुरोध, सोनिया गांधी को अध्यक्ष पद पर बने रहना चाहिए

भारतीय यह बार-बार कह रहे हैं। कांग्रेस के 24 शीर्ष नेताओं ने भी अब यह माना है। लेकिन इसका कोई आधा-अधूरा समाधान नहीं है।” भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के एक समूह द्वारा पार्टी में “ऊपर से नीचे तक बदलाव” की मांग किये जाने संबंधी खबरों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विडंबना है कि कांग्रेस में शीर्ष नीचे है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़