भाजपा को महाराष्ट्र में 170 विधायकों का समर्थन हासिल: सुधीर मुनगंटीवार

चंद्रपुर (महाराष्ट्र)। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने शनिवार को दावा किया कि महाराष्ट्र में 288 सदस्यों वाले सदन में भाजपा को 170 विधायकों का समर्थन हासिल है। राज्य में राकांपा नेता अजित पवार के समर्थन से भाजपा के देवेंद्र फड़णवीस ने दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
माननीय श्री. देवेंद्र जी फडणवीस यांची महाराष्ट्राचे मुख्यमंत्री पदी व श्री.अजितदादा पवार यांची उपमुख्यमंत्री पदी नियुक्ती झाल्याबद्दल त्यांचे हार्दिक अभिनंदन@Dev_Fadnavis @AjitPawarSpeaks pic.twitter.com/yvTGBtdTEC
— Sudhir Mungantiwar (@SMungantiwar) November 23, 2019
मुनगंटीवार ने कहा, “अजित पवार राकांपा के विधायक दल के नेता हैं और इसका अर्थ है कि सभी ने भाजपा को समर्थन दिया है।” गौरतलब है कि विधानसभा में राकांपा के 54 विधायक हैं, और अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितने विधायक अजित पवार के साथ हैं। उन्होंने कहा, “भाजपा और उसके सहयोगी (शिवसेना) को स्पष्ट बहुमत मिला था, लेकिन सहयोगी ने इसका सम्मान नहीं किया। हमें मिले बहुमत का सम्मान करने के लिए हमने आज 170 विधायकों के समर्थन से सरकार का गठन किया।” उन्होंने कहा कि फड़णवीस सरकार राज्य में किसानों, वंचितों, बेरोजगारों और महिलाओं के लिए पूरे उत्साह के साथ अगले पांच साल काम करेगी।
अन्य न्यूज़