भाजपा सरकार का उद्देश्य युवाओं को न्याय दिलाने के बजाय केवल राजनीति करना है: Ashok Gehlot

 Ashok Gehlot
प्रतिरूप फोटो
ANI

गहलोत के अनुसार रविवार को जोधपुर के शेरगढ़ उपखंड में सड़क पर राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2025 के दर्जनों एडमिट कार्ड पड़े मिले हैं जबकि वहां 100 किलोमीटर तक कोई परीक्षा केन्द्र नहीं था।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भर्ती परीक्षाओं में ‘ओएमआर शीट’ बदले जाने के मुद्दे को लेकर सोमवार को एक बार फिर राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा लगता है भाजपा सरकार का उद्देश्य व्यवस्था को सही करने और युवाओं को न्याय दिलाने के बजाय केवल राजनीति करना है।

हलोत ने कहा, “हम युवाओं के साथ न्याय के लिए बीते 11 साल में हुईं भर्तियों की जांच कराने की मांग करते हैं। इन 11 साल में कांग्रेस की सरकार के दौरान हुई भर्तियां भी शामिल हैं।”

गहलोत के अनुसार रविवार को जोधपुर के शेरगढ़ उपखंड में सड़क पर राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2025 के दर्जनों एडमिट कार्ड पड़े मिले हैं जबकि वहां 100 किलोमीटर तक कोई परीक्षा केन्द्र नहीं था।

उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है भाजपा सरकार का उद्देश्य इस सिस्टम को सही करने और युवाओं को न्याय दिलाने के बजाय केवल राजनीति करना है।” पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने गड़बड़ी मिलने पर पिछली सरकारों पर दोष मढ़ने के बजाय सख्त कार्रवाई की थी और 265 से अधिक लोगों को जेल भेजा गया था। गहलोत ने कहा, “सरकार को डरना नहीं चाहिए, दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए अपने कार्यकाल की भी निष्पक्ष समीक्षा करवानी चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़