भाजपा सरकार ने देश में भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं: सी. पी. जोशी

BJP government has set new records of corruption in the country: C. P. Joshi
[email protected] । May 10 2018 8:26PM

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ. सी. पी. जोशी ने आज आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने देश में भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं और जितने भी भ्रष्ट और घोटाले करने वाले पूंजीपति हैं वे सभी भाजपा से जुड़े हुए हैं।

जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ. सी. पी. जोशी ने आज आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने देश में भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं और जितने भी भ्रष्ट और घोटाले करने वाले पूंजीपति हैं वे सभी भाजपा से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की शह से इन सभी पूंजीपतियों ने जनता की गाढ़ी कमाई को लूटा है।टोंक में अजमेर सम्भाग के ‘‘ मेरा बूथ मेरा गौरव’’ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जोशी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को वर्तमान स्थितियों को समझकर भाजपा की सच्चाई को उजागर करने की आवश्यकता है और यह तभी सम्भव हो पायेगा जब बूथ स्तर पर बैठा कार्यकर्ता पूरी जानकारी रखेगा। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अविनाश पाण्डे ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हम सभी को मिलकर ब्लॉक स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाकर हर बूथ पर पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करनी है। 

उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हमें रणनीति बनाकर बूथ स्तर पर भाजपा सरकार की विफलताओं को उजागर करने के साथ-साथ कांग्रेस की जनसेवी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना है।कांग्रेस महासचिव मोहन प्रकाश ने इस अवसर पर कहा मोदी सरकार को आड़े हाथ लेत हुए कि 2014 में जनता ने नरेन्द्र मोदी की मीठी-मीठी बातों में आकर सत्ता उन्हें सौंप दी, लेकिन मोदी के चुनावी जुमलों ने जनता के साथ विश्वासघात किया जिससे जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने हमेशा जनता के दर्द को समझकर उसका निवारण करने का प्रयास किया, लेकिन भाजपा ने जनता को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि आज जनता उम्मीद से कांग्रेस पार्टी की ओर देख रही है और पिछले चार वर्षों में विपक्ष में होने के बावजूद कांग्रेस पार्टी की स्थिति मजबूत हुई है तो उसका श्रेय किसी एक नेता को नहीं बल्कि बूथ पर बैठे उस हर कार्यकर्ता को जाता है जिसने कांग्रेस के झण्डे को बुरे समय में भी झुकने नहीं दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़