'हिमाचल में दो तिहाई बहुमत के साथ बनेगी भाजपा की सरकार', अमित शाह बोले- कांग्रेस का काम झगड़ा लगाना

amit shah
ANI
अंकित सिंह । Oct 15 2022 1:37PM

अमित शाह ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी लोगों को आग लगाए बगैर चैन नहीं आता है, अब हाटी समुदाय को आदिवासी का स्टेटस दे दिया तो दलित लोगों को और अनुसूचित भाई-बहनों को उकसाने के लिए कहेंगे कि आपका अधिकार चला जाएगा।

चुनावी घोषणा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह आज हिमाचल प्रदेश के सिरमौर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों का बखान भी किया। अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक निर्णय करके यहां के हाटी समुदाय को 55 वर्ष के संघर्ष को एक झटके में समाप्त कर दिया। उन्होंने कहा कि मोदी आपकी तकलीफ समझते हैं, क्योंकि सालों तक यहां संगठन का काम किया है। वो हमेशा कहते हैं हिमाचल मेरा है, क्योंकि उनका हिमाचल वासियों से लगाव है। उन्होंने कहा कि तीनों प्रकार के आरक्षण, चाहे शिक्षा में हो, चाहे राजनीतिक हो, या सरकारी नौकरियों का, ये तीनों आरक्षण हाटी समुदाय को मिलने वाले हैं, इसकी मैं आपको बधाइयां देता हूं।

इसे भी पढ़ें: चुनावी तारीखों के ऐलान का हिमाचल के सीएम ने किया स्वागत, अनुराग ठाकुर बोले- डबल इंजन की सरकार ने किया शानदार काम

अमित शाह ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी लोगों को आग लगाए बगैर चैन नहीं आता है, अब हाटी समुदाय को आदिवासी का स्टेटस दे दिया तो दलित लोगों को और अनुसूचित भाई-बहनों को उकसाने के लिए कहेंगे कि आपका अधिकार चला जाएगा। लेकिन कोई डरने की जरूरत नहीं है, मैंने अपनी पेन से लिखकर सभी दलित समाज को सुरक्षित किया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के सभी भाइयों-बहनों को मैं कहने आया हूं कि कांग्रेस का काम झगड़ा लगाना है, आपका कोई अधिकार कहीं नहीं जाने वाला है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एक नया रिवाज बनने जा रहा है, एक बार भाजपा, बार-बार भाजपा। कोई नई बात नहीं है, पहाड़ी के उस ओर उत्तराखंड में कांग्रेसी कहते थे, रिवाज है, अब हमारी बारी है। लेकिन कोई रिवाज नहीं चला, दो तिहाई ब​हुमत के साथ भाजपा की सरकार बनी।

इसे भी पढ़ें: हिमाचल में किसकी दहाड़, किसका पहाड़, कांग्रेस की परिवर्तन प्रतिज्ञा और बीजेपी का 'मिशन रिपीट', किसे मिल सकती हैं कितनी सीट?

शाह ने कहा कि ये डबल इंजन सरकार जो है, इसे हमने देखा है और समझा है और इसके फायदे देखे हैं। दिन लद गए हरी टोपी और लाल टोपी, ऊपर का हिमाचल और नीचे का हिमाचल, कुछ नहीं है भाई। हरी टोपी भी भाजपा की है और लाल टोपी भी भाजपा की है, ऊपर भी भाजपा है और नीचे भी भाजपा है। भाइयों-बहनों, मैंने हिमाचल के के मिजाज को जाना है, यहां दो तिहाई बहुमत के साथ फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़