बीजेपी ने पूरे देश को कर लिया हाइजैक, महाराष्ट्र संकट पर तेजस्वी ने कहा- स्‍थायी सरकार को हटाने के लिए रची जाती हैं साजिश

Tejashwi
ANI
अभिनय आकाश । Jun 24 2022 3:30PM

तेजस्वी यादव ने कहा कि महाराष्ट्र में जो चल रहा है उसे देखकर लग रहा है कि यह पूर्व नियोजित था। भाजपा दबाव की राजनीति करती है। बिहार में भी हमारे ऊपर मुकदमा लगाया गया यह सबने देखा।

बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी को महाराष्ट्र की सियासी संकट का जिम्मेदार बताया है। विधानसभा के मानसून सत्र में शामिल होने पहुंचे तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी ने पूरे देश को हाइजैक कर लिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि जहां भी गैर बीजेपी सरकार हैं वहां उस सरकार को चैन से रहने नहीं दिया जाता। जो भी सरकारें चुनकर आईं और जो स्थिर सरकार हैं उनकी स्थिरता को खत्म कर खुद की (भाजपा की) सरकार बनाने की कोशिश होती है। बीजेपी हर कीमत देने को तैयार है जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए ठीक नहीं।

इसे भी पढ़ें: शिवसेना नेताओं से बोले उद्धव ठाकरे- मुझे सत्ता का मोह नहीं, मैंने सीएम आवास छोड़ा है लड़ाई नहीं

मीडिया से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि महाराष्ट्र में जो चल रहा है उसे देखकर लग रहा है कि यह पूर्व नियोजित था। भाजपा दबाव की राजनीति करती है। बिहार में भी हमारे ऊपर मुकदमा लगाया गया यह सबने देखा। बिहार में भी भाजपा को जनता ने नकार दिया था लेकिन उसके बाद इस तरह के काम करके सत्ता में आई। इन्‍हें तो जनादेश का सम्‍मान करते हुए विपक्ष में रहना चाहिए था। 

इसे भी पढ़ें: शिवसेना में बगावत के बीच पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे आदित्य ठाकरे

बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया। हालांकि, मानसून सत्र महज मात्र पांच दिनों का होगा पर इसके हंगामेदार रहने के आसार है। बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 24 जून से 30 जून तक चलेगा। हालांकि, इस सत्र में केवल पांच दिन ही विधायी कार्य होगा पर केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर प्रदेश में हुए हिंसक विरोध-प्रदर्शन के कारण राज्य में उत्पन्न हुई विधि व्यवस्था की समस्या सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर विपक्ष द्वारा सत्तापक्ष को घेरने की संभावना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़