विदेश की इस इस्लामिक यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जाएगा भाजपा का इतिहास

bjp-history-will-be-taught-in-this-islamic-university-abroad
अभिनय आकाश । Feb 24 2020 6:25PM

अंग्रेजी अखबार द हिन्दू की एक रिपोर्ट के मुताबिक शांतनु गुप्ता की लिखी किताब ‘भारतीय जनता पार्टी- अतीत, वर्तमान एवं भविष्य, विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल की कहानी’ अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग में दक्षिण एशियाई अध्ययन के स्नातक के छात्रों के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनने जा रही है।

केंद्र में अपनी सरकार, 16 राज्यों में अपनी या गठबंधन सरकार 303 सांसद, देशभर में 1 हजार से ज्यादा विधायक और करोड़ों कार्यकर्ता। कहने की जरूरत नहीं हम देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी की बात कर रहे हैं। 40 साल पहले बीजेपी की स्थापना हुई थी तब शायद किसी ने ये सोचा भी नहीं होगा कि पार्टी शोहरत और कामयाबी के इस मुकाम तक पहुंचेगी। लेकिन बीजेपी की कामयाबी की कहानी देश ही नहीं विदेश में भी लोगों को बतायी जाएगी। इंडोनेशिया की इस्लामिक यूनिवर्सिटी ने भारतीय जनता पार्टी इतिहास के बारे में जानकारी देने वाली एक किताब को पाठ्यक्रम में शामिल करने का फैसला किया है। खबरों के अनुसार लोकसभा चुनाव में बीजेपी की लगातार दो बार की जीत ने सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले इस मुल्क के शिक्षाविदों में पार्टी को लेकर रुचि पैदा कर दी है। यही वजह है कि इस्लामिक यूनिवर्सिटी ने अपने छात्रों को बीजेपी के इतिहास के बारे में पढ़ाने का निर्णय लिया है।

इसे भी पढ़ें: इस देश में भारी मात्रा में बिक रहे हैं चमगादड़, कोरोना वायरस का नहीं किसी को डर!

अंग्रेजी अखबार द हिन्दू की एक रिपोर्ट के मुताबिक शांतनु गुप्ता की लिखी किताब ‘भारतीय जनता पार्टी- अतीत, वर्तमान एवं भविष्य, विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल की कहानी’ अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग में दक्षिण एशियाई अध्ययन के स्नातक के छात्रों के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनने जा रही है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़