BJP-JJP government सभी मोर्चों पर विफल रही : हरियाणा विधानसभा में विपक्ष

BJP-JJP government
प्रतिरूप फोटो
ANI

राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघुवीर सिंह कादियान ने कहा, “लोगों ने खराब प्रदर्शन करने वाली इस सरकार को अगले विधानसभा चुनाव में बाहर करने का मन बना लिया है।

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा में विपक्षी विधायकों ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है। इसके साथ ही विपक्ष ने दावा किया कि बेरोजगारी बढ़ी है वहीं कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघुवीर सिंह कादियान ने कहा, “लोगों ने खराब प्रदर्शन करने वाली इस सरकार को अगले विधानसभा चुनाव में बाहर करने का मन बना लिया है।” उन्होंने कहा, “यह सभी मोर्चों पर विफल रही है।” कांग्रेस के राव दान सिंह ने कहा कि भाजपा “अच्छे दिन” का वादा करके सत्ता में आई थी।

इसे भी पढ़ें: Delhi Municipal Corporation के नए महापौर का आज होगा चुनाव

उन्होंने कहा, “आठ साल बाद भी लोग अच्छे दिनों का इंतजार कर रहे हैं. युवा बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं। महंगाई बढ़ गई है और कानून व्यवस्था चरमरा गई है। लेकिन सरकार को इन मुद्दों की कोई परवाह नहीं है।” पार्टी के एक अन्य विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि सरकार ने असंध में एक पशु चिकित्सालय का वादा किया था, लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, “ये सिर्फ लॉलीपॉप देते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़