बीजेपी नेता ने अपनी ही सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने ली चुटकी

Umashankar gupta protest against bjp
सुयश भट्ट । Mar 31 2022 5:09PM

गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए भेदभाव पूर्ण कार्रवाही की गई है। पूर्व मंत्री ने प्रदर्शन स्थल पर मौजूद एसडीएम, सीएसपी और नगर निगम के अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को ये समझना चाहिए कि ये सरकार हमारी है।

भोपाल। राजधानी भोपाल में अतिक्रमण हटाने के लिए धरना दे रहे  पूर्व गृह मंत्री और पूर्व विधायक उमाशंकर गुप्ता अधिकारियों पर बिफर गए। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि हमारी ही सरकार में हमें धरने पर बैठना पड़ रहा है। आप लोग चुल्लूभर पानी में डूब मरो।

दरअसल उमाशंकर गुप्ता लिंक रोड नंबर 2 में प्रदर्शनी नगर पर हुए अतिक्रमण को हटवाने गए थे। इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों के साथ धरना भी दिया। जहां अधिकारियों को फटकार लगाते हुए प कहा कि समझ में नहीं आता कि पैसा चल रहा है या दवाब चल रहा है। आप लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि बीजेपी की सरकार है। चुल्लूभर पानी में डूब मरो आप लोग। हमारी ही सरकार में हमे धरना देना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें:व्यापम का घेराव करने पहुंची युवा कांग्रेस, पुलिस ने अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार 

वहीं गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए भेदभाव पूर्ण कार्रवाही की गई है। पूर्व मंत्री ने प्रदर्शन स्थल पर मौजूद एसडीएम, सीएसपी और नगर निगम के अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को ये समझना चाहिए कि ये सरकार हमारी है।

इधर कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने उमाशंकर गुप्ता पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि उमाशंकर गुप्ता पहले खुद गरीबों का रोजगार छीनते पर थे और अब उनके लिए आवाज उठा रहे हैं। 15 साल गृह मंत्री रहे तब कानून व्यवस्था ध्यान नहीं आई और अब इनकों आवाज उठानी है। इन सब की आपस की लड़ाई है टिकट की चाह में एक दूसरे से लड़ते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़