महाराष्ट्र सरकार गठन पर बोले गडकरी, अब आप समझ गए होंगे मेरे कहने का मतलब क्या था

bjp-leader-nitin-gadkari-speaks-on-maharashtra-govt-formation
शपथ ग्रहण समारोह के बाद केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट करके दोनों नेताओं को बधाई दी और कहा कि मुझे विश्वास है कि आप दोनों के नेतृत्व में अब महाराष्ट्र का विकास रथ तेजी से आगे बढ़ेगा।

मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है। उन्होंने कहा कि मैंने कहा था कि राजनीति और क्रिकेट में कुछ भी मुमकिन है और अब आप समझ सकते हैं मेरा क्या मतलब था। आपको बता दें कि देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री के तौर  पर तो अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की।

इसे भी पढ़ें: अजित पवार का बड़ा बयान, जल्द ही करेंगे अपनी स्थिति साफ

शपथ ग्रहण समारोह के बाद केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट करके दोनों नेताओं को बधाई दी और कहा कि मुझे विश्वास है कि आप दोनों के नेतृत्व में अब महाराष्ट्र का विकास रथ तेजी से आगे बढ़ेगा।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़