BJP नेताओं ने आतंकी कहा, बहुत दुख हुआ: केजरीवाल

bjp-leaders-call-terrorists-very-sad-kejriwal
अभिनय आकाश । Jan 30 2020 12:57PM

दिल्ली में पत्रकार वार्ता करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने 2 बार देश के भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आमरण अनशन किया है। मैंने 15-15 दिन का अनशन किया है।

दिल्ली चुनाव से पहले राजनीति और विवादित बयानों का दौर अपने चरम पर है। प्रवेश वर्मा ने बीते दिनों एक विवादित बयान दिया था, जिसमें वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तुलना एक आतंकी से कर रह दी थी। मादीपुर की एक सभा में प्रवेश वर्मा ने कहा कि देश में अरविंद केजरीवाल जैसे नटवरवाल और आतंकवादी हैं। उनके इस बयान के बादल अब बारी आम आदमी पार्टी के पलटवार करने की थी।

इसे भी पढ़ें: मुख्य मुद्दों की जगह दिल्ली के चुनाव ने कोई और दिशा पकड़ ली है

दिल्ली में पत्रकार वार्ता करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने 2 बार देश के भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आमरण अनशन किया है। मैंने 15-15 दिन का अनशन किया है। मैंने देश के लिए अपनी जान दांव पर लगाई थी। भाजपा मुझे आज आतंकवादी बोल रहे हैं। बॉर्डर पर शहीद होने वाले जवान के परिवार को मैंने 1 करोड़ सम्मान राशि दी। जवान की शहादत के बाद परिवार की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर ली। बदले में मुझे आतंकवादी बोल रहे है। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के नेताओं के इस बयान से बहुत दुख हुआ। मुझे देश को ठीक करना था इसलिए मैंने अपनी जान दांव पर लगाई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़