दिल्ली विधानसभा में भाजपा विधायकों ने उपराज्यपाल के अभिभाषण में व्यवधान डाला

Delhi Assembly

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन बुधवार को फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को कर-मुक्त किये जाने की मांग को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल के अभिभाषण में व्यवधान डाला।

नयी दिल्ली। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन बुधवार को फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को कर-मुक्त किये जाने की मांग को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल के अभिभाषण में व्यवधान डाला। बैजल ने जैसे ही अपना अभिभाषण शुरू किया, भाजपा विधायकों ने अपनी मांग के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने भाजपा विधायकों से नारेबाजी बंद करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में ऐसा पहली बार हो रहा है कि उपराज्यपाल के अभिभाषण में विधायकों द्वारा व्यवधान पहुंचाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: G-23 के तीन और नेताओं से की सोनिया गांधी ने मुलाकात, क्या खत्म होगा कांग्रेस का संकट?

गोयल ने बाद में सदन में कहा, ‘‘उपराज्यपाल के अभिभाषण को बाधित करने के लिए भाजपा विधायकों ने शोर-शराबा करके अशोभनीय व्यवहार किया है।’’ उन्होंने विधायकों को भविष्य में इस तरह के व्यवहार को न दोहराने की हिदायत दी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की औरभाजपा विधायकों को इस फिल्म पर केंद्रीय जीएसटी में छूट को लेकर केंद्र सरकार का दरवाजा खटखटाने को कहा।

इसे भी पढ़ें: हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर आयकर विभाग की रेड, कर चोरी के लगे आरोप

सिसोदिया ने सदन में कहा, ‘‘यदि आप फिल्म को टैक्स-फ्री करवाना चाहते हैं, तो आप एसजीएसटी के लिए क्यों लड़ रहे हैं। केंद्र के पास जायें और सीजीएसटी समाप्त करायें।’’ बाद में भाजपा विधायकों के शांत होने के उपरांत उपराज्यपाल ने अपना अभिभाषण शुरू किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़