दिल्ली में संवैधानिक संकट के मुद्दे पर राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे भाजपा विधायक

President
ANI

पार्टी नेता विजेंद्र गुप्ता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता गुप्ता ने कहा कि भाजपा विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार शाम राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा और एक ज्ञापन सौंपेगा।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली के विधायक शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के मद्देनजर दिल्ली में ‘संवैधानिक संकट’ का मुद्दा उठाएंगे।

पार्टी नेता विजेंद्र गुप्ता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता गुप्ता ने कहा कि भाजपा विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार शाम राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा और एक ज्ञापन सौंपेगा।

उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान छठे दिल्ली वित्त आयोग का गठन न करने और विधानसभा में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) रिपोर्ट पेश न करने का मुद्दा भी उठाया जाएगा। गुप्ता ने दावा किया कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़