बीजेपी के सांसद ने पहलवान को जड़ा थप्पड़, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

BJP MP
अभिनय आकाश । Dec 18 2021 1:51PM

रांची में चल रही प्रतियोगिता में बीजेपी सासंद को इतना गुस्सा आ गया कि भरे मंच पर पहलवान को थप्पड़ जड़ दिया। साथ में खड़े लोग सांसद साहब को रोकते नजर आए। लेकिन ब्रज भूषण शरण सिंह थप्पड़ जड़े बिना माने नहीं।

नेताओं के सार्वजनिक रूप से गुस्सा होने के कई किस्से तो आपने पहले भी सुने होंगे। लेकिन झारखंड की राजधानी रांची में एक अलग ही वाक्या कैमरे में कैद हो गया। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और सांसद ने अपना आपा खो दिया। रांची में चल रही प्रतियोगिता में बीजेपी सासंद को इतना गुस्सा आ गया कि भरे मंच पर पहलवान को थप्पड़ जड़ दिया। साथ में खड़े लोग सांसद साहब को रोकते नजर आए। लेकिन ब्रज भूषण शरण सिंह थप्पड़ जड़े बिना माने नहीं। बृजभूषण शरण सिंह ने युवा पहलवान को थप्पड़ जड़ दिया। पहलवान प्रतियोगिता में खेलने की जिद कर रहा था। उम्र ज्यादा होने की वजह से पहलवान को मना किया। अंडर 15 कुश्ती चैंपियनशिप के पहले दिन हुई ये घटना। 

इसे भी पढ़ें: अखिलेश के करीबियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, सपा प्रमुख ने सरकार पर साधा निशाना

वीडियो में सांसद को पहलवान को दो बार थप्पड़ जड़ते देखा जा सकता है। सासंद साहब का गुस्सा इतना हावी था कि जब लड़का मंच से चला गया तो काफी देर तक वो उसे घूरते नजर आए। दरअसल, बताया जा रहा है कि जूनियर पहलवानों की प्रतियोगिता में इस लड़के अधिक उम्र होने की वजह से बाहर कर दिया गया।  पहलवान ने प्रतियोगिता की टेक्नीकल टीम के सामने पहले आपत्ति दर्ज कराई। लेकिन आपत्ति खारिज होने के बाद वो ब्रजभूषण सिंह से गुहार लगाने मंच पर पहुंच गया। जिसके बाद, वह भाजपा सांसद से आग्रह करता रहा कि उसे अंडर -15 इवेंट में भाग लेने की अनुमति दी जाए। लेकिन इन दौरान सांसद साहब ने अपना आपा खो दिया और उसे थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि इसके विरोध में बाकी पहलवानों ने हंगामा खड़ा कर दिया।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़