ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता के नाम पर बन रहे अस्पताल का बीजेपी सांसद ने किया विरोध , मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

vivek narayan shejwalkar
सुयश भट्ट । Jul 21 2021 8:50PM

ग्वालियर के बीजेपी सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कहा है कि शहर में बन रहा अस्पताल श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर होना चाहिए।

भोपाल। कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया को पुराने नेताओं के साथ काम करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि ग्वालियर के ही बीजेपी नेताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

दरअसल ग्वालियर के बीजेपी सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कहा है कि शहर में बन रहा अस्पताल श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर होना चाहिए। इससे पहले अस्पताल ज्योतिरादित्य के पिता माधव राव सिंधिया के नाम पर प्रस्तावित है लेकिन बीजेपी में होने के बावजूद सिंधिया ने चुप्पी साध ली है।

इसे भी पढ़ें:गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एमपी कांग्रेस अध्यक्ष पर किया पलटवार, कहा: लगता है पेगासस के सेल्स पर्सन है कमलनाथ 

बता दें कि ग्वालियर सांसद ने दो दिन पहले  शिवराज को संबोधित एक पत्र में लिखा, 'ग्वालियर में निर्माणाधीन 1000 बिस्तर के अस्पताल का निर्माण पूर्णता की ओर है। शीघ्र ही यहां 500 बिस्तर तैयार किये जाने की योजना है। प्रदेश में भारतीय जनसंघ की स्थापना ग्वालियर से ही प्रारंभ हुई थी। इस अस्पताल का नामकरण यदि मुखर्जी के नाम पर किया जाता है तो वह हम सब के लिए गर्व की बात भी होगी और उस महान राष्ट्र नेता के प्रति हम ग्वालियर वासियों की आदरांजलि भी होगी।

उन्होंने आगे लिखा कि केन्द्र सरकार ने पिछले दिनों ग्वालियर को एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सौगात भी दी है। इस अस्पताल ने भी कोविड अस्पताल के रूप में ग्वालियर अंचल के मरीजों के उपचार में प्रमुख भूमिका निभाई है। इस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का नामकरण ग्वालियर के सपूत, जन जन के श्रद्धा के केन्द्र भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर हो यह हम ग्वालियर वासियों के लिये गौरव की बात होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़