भाजपा ने दौसा लोकसभा सीट पर पूर्व सांसद जसकौर मीणा को बनाया उम्मीदवार

bjp-nominated-former-mp-jaskaur-meena-in-dausa-lok-sabha-seat
[email protected] । Apr 14 2019 2:25PM

राज्यसभा सांसद किरोडी मीणा अपनी पत्नी गोलमा देवी के लिए इस सीट पर टिकट की मांग कर रहे थे जिसके कारण पिछले कुछ दिनों से दौसा सीट पर संशय बना हुआ था।

जयपुर। भाजपा ने रविवार को दौसा लोकसभा सीट पर पूर्व सांसद जसकौर मीणा के नाम की घोषणा कर दी। भाजपा की ओर से जारी लोकसभा चुनावों की सूची में आखिरकार पूर्व सांसद जसकौर मीणा के नाम की घोषणा कर दी गई। राज्यसभा सांसद किरोडी मीणा अपनी पत्नी गोलमा देवी के लिए इस सीट पर टिकट की मांग कर रहे थे जिसके कारण पिछले कुछ दिनों से दौसा सीट पर संशय बना हुआ था। उनके समर्थकों ने दौसा लोकसभा क्षेत्र से उनकी पत्नी को टिकट दिये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया था। 

इसे भी पढ़ें: मायावती ने शाह के आंबेडकर वाले बयान को बताया मिथ्या और शरारतपूर्ण

गत बृहस्पतिवार को जसकौर मीणा के नाम की औपचारिक घोषणा के बाद उनके टि्वटर अकाउंट पर प्रदेश पार्टी की ओर से बधाई भी देने के बावजूद भी उनके नाम पर संशय बना हुआ था। हालांकि बाद में ट्वीट हटाने के बाद स्पष्टीकरण दिया गया था कि दौसा सीट पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। राज्य में होने वाले दो चरणों के मतदान में दौसा लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में छह मई को मतदान होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़