भाजपा केवल पूंजीपतियों के फायदे की सोचती है: ओमप्रकाश चौटाला

bjp-only-thinks-of-the-benefits-of-bourgeoisie-om-prakash-chautala
[email protected] । Oct 14 2018 10:19AM

उन्होंने कहा, ‘‘मैं 2014 के विधानसभा चुनाव में दो दिन और प्रचार कर लेता तो राज्य में सरकार इनेलो की बननी तय थी लेकिन मैंने कानून का सम्मान करते हुए तुरंत अपने आप को कानून के हवाले कर दिया।’’

जींद। इनेलो प्रमुख एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने शनिवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि भाजपा केवल पूंजीपतियों के फायदे की सोचती है और उसे किसानों, व्यापारियों और छोटे दुकानदारों से कोई सरोकार नहीं है। जींद पहुंचे चौटाला लंबे समय बाद इनेलो कार्यालय में कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों से रूबरू हुए। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं 2014 के विधानसभा चुनाव में दो दिन और प्रचार कर लेता तो राज्य में सरकार इनेलो की बननी तय थी लेकिन मैंने कानून का सम्मान करते हुए तुरंत अपने आप को कानून के हवाले कर दिया।’’ उन्होंने कहा कि जींद उप-चुनाव के नतीजे का असर लोकसभा और उसके बाद होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा। 

चौटाला ने जींद उपचुनाव का जिक्र करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से इस चुनाव में जीत के लिए कमर कसने का आह्वान किया। उल्लेखनीय है कि जींद से इनेलो विधायक डॉ. हरिचंद मिढ़ा के निधन के कारण रिक्त हुई जींद विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए तिथि की घोषणा चुनाव आयोग ने अभी नहीं की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़