भाजपा संसदीय दल की बैठक संपन्न, पीएम मोदी ने सांसदों से कहा- खुद को अपने क्षेत्र की सेवा में लगाएं

BJP meeting
अंकित सिंह । Apr 5 2022 10:31AM

इस बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि सामाजिक न्याय पक्ष पकवाड़ा 7-20 अप्रैल तक चलेगा। इसके अंतर्गत बहुत से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी सांसदों को PM ने आह्वान किया है कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के इस पर्व पर आप सभी खुदको अपने क्षेत्र में सेवा में लगाएं।

आज भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई है। इस संसद सत्र की यह आखिरी संसदीय दल की बैठक थी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे। इन तीनों नेताओं के अलावा पार्टी के सभी सांसद मौजूद रहे। इस दौरान भाजपा ने आगे की रणनीति पर सांसदों से चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों से अपने क्षेत्र में काम करने के लिए कहा। भाजपा संसदीय दल की बैठक अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में हुई। इससे पहले 29 मार्च को भी भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई थी।

इस बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सामाजिक न्याय पक्ष पकवाड़ा 7-20 अप्रैल तक चलेगा। इसके अंतर्गत बहुत से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी सांसदों को PM ने आह्वान किया है कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के इस पर्व पर आप सभी खुदको अपने क्षेत्र में सेवा में लगाएं। इसके अलावा चल रहे बजट सत्र के लिए विभिन्न मुद्दों और सरकार की रणनीति पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में गृह मंत्री अमित शाह, प्रह्लाद जोशी, किरेन रिजिजू सहित बाकी के केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक कर चर्चा की।

इसे भी पढ़ें: BJP Foundation Day Special: बीजेपी के बनने की दास्तां तो खूब सुनी अब जरा इसके बदलने की कहानी भी जान लें

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक

कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज संसद में एक बैठक की अध्यक्षता की। सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस के लिए आगे की राह पहले से कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण है, हमारी, लचीलेपन की भावना की कड़ी परीक्षा है। संगठन में हर स्तर पर एकता सबसे अहम है, इसे सुनिश्चित करने के लिए जो कुछ भी आवश्यक है, मैं उसे करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कायाकल्प होना न केवल हमारे लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हमारे लोकतंत्र और समाज के लिए भी आवश्यक है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़