- |
- |
हैदराबाद नगर निकाय चुनावों के लिए BJP ने जारी किया घोषणापत्र, फ्री बिजली-पानी के साथ कोरोना वैक्सीन देने का वादा
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- नवंबर 26, 2020 17:47
- Like

हैदराबाद नगर निगम चुनावों को फतह करने के लिए बीजेपी ने घोषणापत्र जारी किया। देवेन्द्र फडणवीस की तरफ से जारी घोषणापत्र में कहा गया है कि केंद्र की सलाह के मुताबिक सभी को कोविड-19 टीका मुहैया कराया जाएगा। इसने कहा कि महानगर में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी योजना तैयार की जाएगी
हैदराबाद। भाजपा ने बृहस्पतिवार को वादा किया कि वह महानगर में हाल के समय में बारिश से प्रभावित हर परिवार को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता, 100 यूनिट से कम खपत वाले परिवारों को नि:शुल्क बिजली, महानगर की बसों और मेट्रो ट्रेन में महिलाओं को मुफ्त में सफर की सुविधा देगी। हैदराबाद के नगर निकाय चुनावों के लिए जारी घोषणापत्र में पार्टी ने यह वादा किया है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की तरफ से जारी घोषणापत्र में कहा गया है कि केंद्र की सलाह के मुताबिक सभी को कोविड-19 टीका मुहैया कराया जाएगा। इसने कहा कि महानगर में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी योजना तैयार की जाएगी, जिसमें महानगर में हर किसी को मुफ्त में वायरस की जांच की सुविधा मिलेगी। घोषणापत्र में नि:शुल्क पेयजल आपूर्ति, हर वर्ष तीन नये महिला थानों का निर्माण और महिलाओं के लिए हर एक किलोमीटर पर शौचालय का निर्माण, महामारी के दौरान ऑनलाइन शिक्षा तक पहुंच में आ रही दिक्कतों को देखते हुए सरकारी स्कूलों के छात्रों को नि:शुल्क टैबलेट का भी वादा किया गया है।
इसे भी पढ़ें: हैदराबाद से शुरू करके पूरा दक्षिण भारत ‘भगवा रंग’ में रंग जाएगा: तेजस्वी सूर्या
बृहद् हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) का चुनाव एक दिसंबर को होने वाला है। सीएमओ की तरफ से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के बारे में पूछे जाने पर कि राज्य सरकार के पास सूचना है कि निकाय चुनावों से पहले कुछ नेता समस्याएं खड़ी करना चाहते हैं, इस पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि कौन समस्या खड़ी करने का प्रयास कर रहा है।
झारखंड में उग्रवादी संगठन ने खुल्लेआम चिपकाए अपने पोस्टर, पुलिस ने दो को धर-दबौचा
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 22, 2021 11:25
- Like

लोहरदगा के गुदरी बाजार इलाके में पिछले दिनों उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का पोस्टर लगाने वाले दो लोगों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया।
लोहरदगा (झारखंड)। लोहरदगा के गुदरी बाजार इलाके में पिछले दिनों उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का पोस्टर लगाने वाले दो लोगों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि 13 जनवरी को इलाके में तीनों स्थानों पर पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
इसे भी पढ़ें: इलाहाबाद हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, शादीशुदा होकर भी Live-In-Relationship में रहना अपराध
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीना ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की थी। जांच के दौरान आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया। लोहरदगा के थाना प्रभारी मंटू कुमार ने बताया कि मामले में शर्मा मुण्डा और बाबुलाल उरॉव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिवमोगा विस्फोट की घटना पर दुख जताया
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 22, 2021 11:16
- Like

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के शिवमोगा जिले में विस्फोट से हुए जानमाल के नुकसान पर शुक्रवार को दुख जताया और कहा कि राज्य सरकार प्रभावितों को हरसंभव मदद पहुंचा रही है।
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के शिवमोगा जिले में विस्फोट से हुए जानमाल के नुकसान पर शुक्रवार को दुख जताया और कहा कि राज्य सरकार प्रभावितों को हरसंभव मदद पहुंचा रही है। शिवमोगा जिले में ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे विस्फोटक में बृहस्पतिवार रात धमाका हो गया था जिससे कम से कम छह लोगों की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें: पत्रकारों और मीडियाकर्मियों को नि:शुल्क कोरोना टीका लगाने कमलनाथ ने की मांग
धमाका इतना तेज था कि पास के चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए एक ट्वीट में मोदी ने कहा, ‘‘शिवमोगा में जानमाल को हुए नुकसान से मैं दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार प्रभावितों तक हरसंभव मदद पहुंचा रही है।’’ माना जा रहा है कि विस्फोटक खनन के उद्देश्य से ले जाए जा रहे थे। विस्फोट से ट्रक के परखच्चे उड़ गए।
तेलंगाना में दर्दनाक हादसा, ऑटो-ट्रक की टक्कर में छह महिलाओं समेत सात की मौत
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 22, 2021 11:14
- Like

घटना के वक्त बड़े ऑटोरिक्शा पर सवार होकर करीब 20 लोग काम से घर लौट रहे थे। घटना में ऑटो चालक की भी मौत हुई है।
नालगोंडा (तेलंगाना)। जिले में हैदराबाद-नागार्जुन सागर राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को ऑटो रिक्शा और कंटेनर ट्रक के बीच हुई टक्कर में छह महिला मजदूर सहित सात लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना अंगदीपेटा में हुई।
इसे भी पढ़ें: तेलंगाना पहुंची ‘कोविशील्ड’ टीकों की 3.64 लाख खुराक, जल्द होगा टीकाकरण शुरू
घटना के वक्त बड़े ऑटोरिक्शा पर सवार होकर करीब 20 लोग काम से घर लौट रहे थे। घटना में ऑटो चालक की भी मौत हुई है। देवाराकोंडा के पुलिस अधीक्षक आनंद रेड्डी ने बताया कि सभी सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल हुए छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि अभी घटना के कारण का पता नहीं चला है। मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने दुर्घटना पर शोक जताया है। उन्होंने घायलों का उचित इलाज कराने का निर्देश दिया है।

